main page

Filmfare awards 2017: आमिर की फिल्म 'दंगल' ने मारी बाजी, देखें पूरी लिस्ट

Updated 15 January, 2017 01:29:42 PM

जियो फिल्म ''फेयर अवॉर्ड 2017'' में इस बार आमिर खान की ''दंगल'' छाई...

मुंबई- जियो फिल्म 'फेयर अवॉर्ड 2017' में इस बार आमिर खान की 'दंगल' छाई रही। 14 जनवरी को मुंबई के वर्ली में फिल्म फेयर अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बॉलीवुड के कई  सितारों ने शिरकत की। अवॉर्ड फंक्शन में आमिर की ‘दंगल’ ने सबको पीछे छोड़ते हुए तीन अवॉर्ड अपने नाम किए। साल 2016 के आखिर में रिलीज हुई आमिर खान की ‘दंगल’ हर दिन नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। बॉक्सऑफिस पर कमाई के बाद अब दंगल पर अवॉर्ड्स की बारिश भी शुरू हो गई है।

62वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में आमिर ख़ान की ‘दंगल’ ने तीन बड़े अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। 'दंगल' में महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभाने वाले आमिर को बेस्ट एक्टर और नितेश तिवारी को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और 'दंगल' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। वहीं ‘उड़ता पंजाब’ में अपने दमदार अभिनय से सबके दिलों पर छा जाने वाली आलिया को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। फिल्म 'नीरजा' में नीरजा भनोत का किरदार निभाने वाली सोनम कपूर को बेस्ट एक्टर फीमेल के लिए क्रिटिक्स अवॉर्ड दिया गया। वहीं ‘उड़ता पंजाब’ में लीड रोल में नजर आए शाहिद कपूर को और ‘अलिगढ़’ के लिए मनोज वाजपेयी को बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स अवॉर्ड दिया गया।

कौन सा अवॉर्ड किसे मिला:

बेस्ट एक्टर- आमिर खान, दंगल के लिए

बेस्ट एक्ट्रैस- आलिया भट्ट, उड़ता पंजाब के लिए

बेस्ट फिल्म- दंगल

बेस्ट डायरेक्टर- नीतेश तिवारी, दंगल के लिए

फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवार्ड फॉर बेस्ट फिल्म- नीरजा

फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवार्ड फॉर बेस्ट एक्टर- शाहिद कपूर (उड़ता पंजाब के लिए), मनोज वाजपेयी (अलीगढ़ के लिए)

फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवार्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रैस- सोनम कपूर, नीरजा के लिए

बेस्ट एक्टर इन ए शॉर्ट फिल्म- मनोज वाजपेयी, तांडव के लिए

बेस्ट शॉर्ट फिल्म पीपल्स च्वाइस- खामखा

बेस्ट शॉर्ट फिल्म फिक्शन- चटनी

बेस्ट एक्ट्रेस इन शॉर्ट फिल्म- टिस्का चोपड़ा, 'चटनी' के लिए

बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर- अश्विनी तिवारी, 'नील बट्टे सन्नाटा' के लिए

बेस्ट डायलॉग- रितेश शाह, 'पिंक' के लिए

बेस्ट स्क्रीनप्ले- शकुन बत्रा और आएशा देवित्रे ढिल्लन को, 'कपूर एंड सन्स' के लिए

बेस्ट म्यूजिक अलबम- प्रितम को 'ऐ दिल है मुश्किल के लिए'

बेस्ट गीतकार- अमिताभ भट्टाचार्य को, 'ऐ दिल है मुश्किल' के गीत के लिए

बेस्ट गायक- अरिजित सिंह, 'ऐ दिल है मुश्किल' के लिए

बेस्ट गायिका- नेहा भसीन, जग घुमेया (सुल्तान)

:

Filmfare Awards 2017BollywoodDangalamir khan

loading...