main page

'बिग बॉस 10': सलमान, स्वामी ओम और चैनल के CEO पर मंडरा रहा है खतरा

Updated 20 January, 2017 01:09:50 PM

: वैसे तो हमें हर बार ''बिग बॉस के घर में कुछ ना कुछ कॉन्ट्रोवर्शियल देखने को मिलता हैं।

मुंबई: वैसे तो हमें हर बार 'बिग बॉस के घर में कुछ ना कुछ कॉन्ट्रोवर्शियल देखने को मिलता हैं। पर इस बार तो स्वामी ओम ने 'बिग बॉस' ने सभी हदें पार कर दी हैं। इसी के चलते रियालिटी शो 'बिग बॉस 10' के होस्ट सलमान खान, एक्स-कंटेस्टेंट स्वामी ओम और कलर्स चैनल के सीईओ राज नायक के खिलाफ बरेली (यूपी) में एक केस दायर किया गया है। अनिल द्विवेदी नाम के वकील ने तीनों पर फूहड़ता को बढ़ावा देने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। केस 18 जनवरी को बरेली के चीफ जुडिशियल मजिस्ट्रेट कुसुमलता राठौर की कोर्ट में दर्ज किया गया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वकील ने अपनी शिकायत में कहा है कि यह रियालिटी शो बेहूदगी को बढ़ावा दे रहा है। इसमें अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है और हिंदू कम्युनिटी की भावनाओं को आहत किया जा रहा है। वकील ने अपनी शिकायत में कहा है कि खुद को स्वामी कहने वाले ओम संतों की पोशाक पहनकर मांस खाते दिखाए गए हैं।

अाप को बता दे कि इस केस की सुनवाई 13 फरवरी को होगी। चीफ जुडिशियल मजिस्ट्रेट कुसुमलता राठौर ने मामले की सुनवाई के लिए 13 फरवरी की तारीख तय की है

:

big boss 10salman khanceoom swami

loading...