main page

52 के हुए आमिर खान

Updated 14 March, 2017 10:46:15 AM

आमिर खान 14 मार्च को जीवन के 52वें बसंत में कदम रखने जा रहे हैं।  14 मार्च 1965 को उनका जन्म मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। आमिर का पूरा नाम आमिर हुसैन खान है।

नई दिल्ली: आमिर खान 14 मार्च को जीवन के 52वें बसंत में कदम रखने जा रहे हैं।  14 मार्च 1965 को उनका जन्म मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। आमिर का पूरा नाम आमिर हुसैन खान है। उनके पिता का नाम ताहिर हुसैन और मां का नाम जीनत है। आमिर पहली बार बड़े पर्दे पर अंकल नासिर हुसैन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘यादों की बरात’ (1973) में नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने चाइल्ड एक्टर का रोल प्ले किया था।

वैसे, आमिर खान बी-टाउन के ऐसे स्टार हैं, जिन्होंने पॉपुलैरिटी हासिल करने से पहले ही शादी कर ली थी। आमिर ने दो बार शादी की है। फिलहाल उनकी पत्नी किरण राव हैं। आमिर की पहली पत्नी का नाम रीना दत्ता है। रीना आमिर के पड़ोस में ही रहा करती थीं। दोनों के बीच प्यार हुआ और उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया। हालांकि, अलग-अलग धर्म से ताल्लुक रखने वाले आमिर-रीना को घर से भागना पड़ा था। 18 अप्रैल, 1986 को उन्होंने भागकर शादी की। हालांकि, 16 साल तक साथ रहने के बाद दोनों ने अलग-अलग होने का फैसला कर लिया। 2002 में आमिर ने रीना को तलाक दिया और दिसंबर 2005 में किरण राव से शादी कर ली। गौरतलब है कि रीना और आमिर के दो बच्चे (जुनैद और इरा) हैं, जो अब रीना के साथ ही रहते हैं।

‘दिल’, ‘दिल है कि मानता नहीं’, ‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘हम हैं राही प्यार के’, ‘अंदाज अपना अपना’, ‘अकेले हम अकेले तुम’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘इश्क’, ‘गुलाम’, ‘सरफरोश’, ‘मन’, ‘अर्थ’, ‘मेला’, ‘लगान’, ‘दिल चाहता है’, ‘मंगल पांडे: द राइजिंग’, ‘रंग दे बसंती’, ‘फना’, ‘तारे जमीं पर’, ‘गजनी’, ‘थ्री इडियट्स’, ‘धोबीघाट’, ‘तलाश: द आंसर लाइज वीदिन’, ‘धूम 3’ ‘पीके’ और ‘दंगल’ जैसी फिल्में उनके सशक्त अभिनय का प्रमाण हैं।
 

:

birthdayaamir khan

loading...