main page

Pics: चेकिंग का ये तरीका था शर्मनाक और बेतुका, कभी अमेरिका भी था इतना पिछड़ा

Updated 25 August, 2016 04:28:09 PM

फ्रांस में बीच पर पुलिस ने सनबाथ ले रही महिला की बुर्कीनी उतरवा कर बवाल मचा दिया।

लॉस एंजलिस: फ्रांस में बीच पर पुलिस ने सनबाथ ले रही महिला की बुर्कीनी उतरवा कर बवाल मचा दिया। पुलिस पर नस्लवाद और अपमान करने के आरोप लग रहे हैं। अमेरिका के भी कई शहरों में 1920 के दशक में बीच पुलिस तैनात हुआ करती थी। इनके पास तय ड्रैस कोड से अलग स्विम सूट और बाथिंग सूट पहनने पर महिलाओं को अरेस्ट करने तक का अधिकार था।

आपको बता दें कि1920 में फिट कपड़े और स्विमसूट चलन में थे। पब्लिक बीच या फिर स्विमिंग एरिया में इन्हें पहनने को लेकर नियम-कायदे लागू थे। ये ड्रैसकोड एक बीच से दूसरे बीच या फिर हर शहर में अलग-अलग था। इसका कड़ाई से पालन कराने के लिए बीच पुलिस तैनात थीं। ये महिलाओं के कपड़ों पर नजर रखती थीं। इसमें शामिल सभी लोगों के लिए चेकिंग का ये पूरा तरीका शर्मनाक और बेतुका था।

:

shamefulabsurdcheckingdress codeswim suits

loading...