main page

नोटबंदी के कारण 14 चाय और 14 समोसे में ही निपट गई ये अनोखी शादी, तस्वीरें

Updated 14 December, 2016 11:23:49 AM

शादियों के सीजन में नोटबंदी के फैसले के कारण सबसे ज्यादा मुश्किल का सामना उन लोगों को ही करना पड़ रहा है जिनके

नई दिल्ली: शादियों के सीजन में नोटबंदी के फैसले के कारण सबसे ज्यादा मुश्किल का सामना उन लोगों को ही करना पड़ रहा है जिनके घर में शादी है। नोटबंदी के फैसले के बीच गाजियाबाद में सादगी से हुई एक शादी सिर्फ 14 कप चाय और 14 समोसों में निपट गई। जी हां, आपको बता दें कि गाजियाबाद की इस शादी में दूल्हे और दुल्हन पक्ष से सिर्फ 14 लोग ही शामिल हुए। खास बात है इन 14 लोगों को दावत के रूप में चाय और समोसे दिए गए। हैरानी वाली बात ये है कि शादी कराने वाले पंडित ने भी सिर्फ 11 रुपए की ही दक्षिणा ली। दोनों परिवारों ने भी दुल्हा-दुल्हन को एक एक जोड़ी कपड़े ही दिए। दूल्हे के मुताबिक पूरी शादी 10 हजार में हो गई।
:

marriage14 cuptea14 samonsamoneydemonetization

loading...