main page

50 करोड़ के नजदीक पहुंची 'उड़ता पंजाब'

Updated 25 June, 2016 09:47:03 AM

अभिषेक चौबे निर्देशित और अनुराग कश्यप सह-निर्मित ‘उड़ता पंजाब’ ने अपने पहले सप्ताह में 48.50 करोड़ रुपए की कमाई की।

मुंबई: अभिषेक चौबे निर्देशित और अनुराग कश्यप सह-निर्मित ‘उड़ता पंजाब’ ने अपने पहले सप्ताह में 48.50 करोड़ रुपए की कमाई की। पंजाब में नशे की समस्या पर बनी यह फिल्म 17 जून को रिलीज हुई थी, जिसमें शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ हैं। 

एक बयान में कहा गया कि शुरुआती वीकएंड्स में 33.80 करोड़ रुपए कमाने के बाद ‘उड़ता पंजाब’ पूरे वीक बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए रही। फिल्म व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श के अनुसार, फिल्म ने उत्तरी क्षेत्रों में भी अच्छी कमाई की। 

तरण ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, “उड़ता पंजाब’ ने पंजाब व दिल्ली में एक सप्ताह में सर्वश्रेष्ठ कमाई की। अन्य क्षेत्रों में कारोबार अच्छे से सामान्य रहा।” उन्होंने कहा कि फिल्म के लिए दूसरा सप्ताह अत्यंत महत्वपूर्ण होगा। 

उन्होंने कहा, “उड़ता पंजाब’ का दूसरा सप्ताह आज शुरू हो रहा है, जो अहम है। इसे उत्तरी क्षेत्रों में पंजाबी फिल्म ‘सरदारजी 2’ टक्कर दे रही है।” 24 जून (आज) को हॉलीवुड फिल्म ‘इंडिपेंडेंस डे: रीसर्जन्स’ और अनुराग कश्यप की ‘रमन राघव 2.0’ सहित सात फिल्में रिलीज हुईं।

:

udta punjabbox officecollectionkareenashahid

loading...