main page

सिंदूर पर एतराज जताने वाले लोगों को इस एक्ट्रैस ने दिया करारा जवाब

Updated 07 August, 2016 01:49:08 PM

टी.वी. एक्ट्रैस सना अमीन शेख ने कुछ दिन पहले सीरियल की शूटिंग की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

मुंबई: टी.वी. एक्ट्रैस सना अमीन शेख ने कुछ दिन पहले सीरियल की शूटिंग की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इसके बाद से उन्हें कुछ मुस्लिम कट्‌टरपंथी मैसेज भेजकर सिंदूर न लगाने की नसीहत देने लगे। लेकिन सना ने मुस्लिम होकर सिंदूर लगाने पर एतराज करने वाले अपने फैन्स को सोशल मीडिया पर करारा जवाब दिया है।

 
 
 
सना ने कहा, “कुछ लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि तुम शूटिंग के बाद घर जाने पर भी सिंदूर क्यों लगाती हाे? तुम मंगलसूत्र क्यों पहनती हो? मैं उन लोगों को बताना चाहती हूं कि सिंदूर मेरे बालों से सिर्फ तब हटता है, जब मैं अपने बालों को धोती हूं अौर मैं अपनी पसंद का कुछ भी पहनूं, कुछ भी करूं। इसका मतलब ये नहीं है कि मेरे मुसलमान होने में कोई फर्क पड़ता है। मेरी मां और नानी दोनों मंगलसूत्र पहनती हैं। यह सुहाग का प्रतीक है। क्या इससे वह कम मुसलमान हो जाती हैं?
 
उन्होंने कहा, “मैं उनसे पूछना चाहती हूं? क्या सिंदूर लगाने से अल्लाह मुझे दोजख में भेज देंगे? और उन्हें जन्नत भेजेंगे। जो कट्टर मुस्लिम मुझे ये बातें लिख रहे हैं, वे इंस्टाग्राम और फेसबुक छोड़ क्यों नहीं देते हैं..? क्या यह एंटरटेनमेैट नहीं है? आखिर तुम लोग टीवी पर मेरा सीरियल क्यों देखते हो, क्या यह हराम नहीं है? इस तरह अपना वक्त इंस्टाग्राम, फेसबुक और अन्य मनोरंजन साधनों पर बर्बाद कर क्या तुम्हें लगता है कि तुम जन्नत जाओगे? यहां मुझे हिदायत दे रहे हो।”
 
:

Sana Amin Sheikhsocial mediasindoormuslim

loading...