main page

टी.वी. पर भेड़चाल की मानसिकता है : मुकेश खन्ना

Updated 24 June, 2016 03:43:00 PM

जाने-माने टेलीविजन कलाकार मुकेश खन्ना का मानना है कि कुछ नया करने के प्रति असुरक्षा की भावना ने आज छोटे पर्दे को पीछे धकेल दिया....

मुंबई: जाने-माने टेलीविजन कलाकार मुकेश खन्ना का मानना है कि कुछ नया करने के प्रति असुरक्षा की भावना ने आज छोटे पर्दे को पीछे धकेल दिया है, जहां कोई भी सीमित दायरे से बाहर जाकर नहीं सोच पाता। ‘शक्तिमान’ और ‘महाभारत’ जैसे प्रतिष्ठित धारावाहिक का हिस्सा रह चुके खन्ना ने कहा कि टी.वी. जगत में जोखिम लेने की बहुत कम गुंजाइश के साथ झुंड में चलने की मानसिकता है।  

खन्ना ने बताया, ‘‘आज टी.वी. में भेड़चाल की मानसिकता है। कोई भी व्यक्ति लीक से हट कर नहीं सोच रहा है। ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ सफल रही क्योंकि यह नयी थी, तब इसी तर्ज पर 100 धारावाहिकों का निर्माण किया गया। जब ‘बालिका वधु’ आयी हर किसी ने एेसा ही करना शुरू कर दिया।’’  

उन्होंने बताया, ‘‘निर्माता यह देखते हैं कि क्या बिक रहा है और केवल उस पर ध्यान केन्द्रित करते हैं। यह काफी दुखद है। टी.वी. चैनलों को जोखिम मोल लेना चाहिए और अलग चीजें प्रयोग करना चाहिए। बदलाव बहुत जरूरी है।’’ 

58 वर्षीय अभिनेता ने बताया कि निर्माताओं की मानसिकताएं हैं कि शाम के कार्यक्रम मुख्यरूप से महिलाएं देखती हैं और इस तरह इसमें चीजें नहीं डाली जाती हैं।’’ उन्होंने बताया, ‘‘एक अन्य समस्या है कि उन्हें लगता है कि शाम सात से 11 बजे तक का समय केवल महिलाओं के लिए है। एेसे में एक बार जब आपको लगता है कि केवल महिलाएं आपका कार्यक्रम देखती हैं तो आप सभी की सामग्री एक जैसी हो जाती हैं।’’

:

TVmentalityWaarisMukesh Khanna

loading...