main page

सलमान की इस फाउंडेशन का शुक्रिया अदा करने के लिए ये फिल्म करेगी एक कार्यक्रम की मेजबानी

Updated 25 January, 2020 05:39:06 PM

पिक्चर ''पाठशाला'' की टीम 28 जनवरी को एक कार्यक्रम का आयोजन करेगी जहां वह ''बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन'' (being human foundation) और ''बुक ए स्माइल'' (book a smile) से मिलने वाले सहयोग और समर्थन के लिए उनका धन्यवाद करेगी।

नई दिल्ली। पिक्चर 'पाठशाला' की टीम 28 जनवरी को एक कार्यक्रम का आयोजन करेगी जहां वह 'बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन' (being human foundation) और 'बुक ए स्माइल' (book a smile) से मिलने वाले सहयोग और समर्थन के लिए उनका धन्यवाद करेगी।

'गर्ल चाइल्ड एडुकेशन' (girl child educaltion) पर स्थापित एक नॉन-फिक्शन शॉर्ट फिल्म 'बेटी' और युद्ध से प्रभावित बच्चों पर बनी फिल्म 'द फोटोग्राफ', इसे पिक्चर 'पाठशाला' द्वारा बनाया गया था और सिएटल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (एसआईएफएफ) सहित दुनिया भर में 47 अन्य फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया है।

 

इस इवेंट में, टीम अपने काम का प्रदर्शन भी करेगी जहां विभिन्न सेलेब्स उन्हें अपना समर्थन दिखाते हुए नजर आएंगे। कुछ प्रमुख सेलेब्स जो इवेंट में आएंगे, उनमें कैटरीना कैफ, सोहेल खान , अरबाज खान, सुनील ग्रोवर और आयुष शर्मा शामिल हैं।

पिक्चर 'पाठशाला', भारत में 'कंटेंट मेड बाय चिल्ड्रन' 'टू सपोर्ट चिल्ड्रन सिनेमा फॉर चेंज' का सबसे बड़ा उत्पादक है, जिसमें 5 साल में 200 लघु फिल्मों का निर्माण किया गया, जिन्हें 47 अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में दिखाया गया है।

पिक्चर 'पाठशाला', श्वेता पारख और अयान अग्निहोत्री (Ayaan Agnihotri) की गुरु-शिष्य जोड़ी द्वारा सह-स्थापित है जो पूरे भारत में फिल्म निर्माण के रोड-ट्रिप पर है।

यह संगठन एक अनुभवात्मक अधिगम मॉड्यूल है जो ग्रामीण और शहरी स्कूलों से 6 से 16 वर्ष तक के बच्चों के लिए मीडिया अध्ययन और सामुदायिक सेवा को जोड़ती है। सैंडूक का सिनेमा स्कूल रायगढ़ का चेरिवली गांव, पिंगुली गांव सिंधुदुर्ग, बीकानेर के रायसर गांव, दांडी गांव नवसारी और लद्दाख में स्थित भारत का आखिरी गांव तुरतुक में पहुंच गया है और जल्द जैसलमेर, असम, बंगाल और कन्याकुमारी में अपनी अगली कार्यशालाओं की तैयारी कर रहा है।

अपनी परियोजनाओं को स्व-वित्त करने के लिए पिक्चर पाठशाला ने अंतर्राष्ट्रीय स्कूलों के लिए विभिन्न कार्यक्रम भी शुरू किए हैं जो मीडिया स्टडीज और कम्युनिटी सर्विस को भारत से भारत को जोड़ने का काम करते हैं। इन प्रोजेक्ट के नाम स्क्रीन सावरी, इम्पकटौर और द यूथ प्रेस है।

: Chandan

salman khanbeing human foundationbook a smilebollywood gossipsbollywood

loading...