main page

बस कंडक्टर से सुपरस्टार बने रजनीकांत, 65 में दे रहें हैं बड़े बड़े हीरो को मात

Updated 12 December, 2015 11:15:44 AM

बतौर बस कंडक्टर अपने करियर की शुरुआत कर दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक बनने वाले रजनीकांत को यह मुकाम पाने

मुंबई : बतौर बस कंडक्टर अपने करियर की शुरुआत कर दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक बनने वाले रजनीकांत को यह मुकाम पाने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा था।

12 दिसंबर 1950 को बेंगलुरु में जन्में रजनीकांत मूल नाम शिवाजी राव गायकवाड बचपन के दिनों से हीं फिल्म अभिनेता बनना चाहते थे। शुरुआती दौर में रजनीकांत ने बस कंडक्टर के रूप में काम किया। इस दौरान रजनीकांत ने रंगमंच पर कुछ नाटकों में अभिनय भी किया। तमिल फिल्मों के मशहूर निर्देशक के.बालचन्द्र ने एक नाटक में रजनीकांत के अभिनय से काफी प्रभावित हुए। वर्ष 1975 में के.बालचंद्र के निर्देशन में बनी तमिल फिल्म ‘अपूर्वा रागांगल’ से रजनीकांत से अपने सिने करियर की शुरुआत की ।इस फिल्म में कमल हसन ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

वर्ष 1978 में प्रदर्शित तमिल फिल्म ‘भैरवी’ में रजनीकांत को बतौर मुख्य  अभिनेता के रूप में पहली बार काम करने का अवसर मिला। यह फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई साथ हीं रजनीकांत भी सुपरस्टार बन गए। वर्ष 1980 में रजनीकांत की एक और सुपरहिट फिल्म ‘बिल्ला’ प्रदर्शित हुई। बिल्ला अमिताभ की सुपरहिट फिल्म डॉन की रिमेक थी।

 वर्ष 1983 में प्रदर्शित फिल्म ‘अंधा कानून’ के जरिए रजनीकांत ने बॉलीवुड में भी कदम रखा । इस फिल्म में रजनीकांत की भूमिका ग्रे शेडस लिये हुए जोकि दर्शकों को काफी पसंद आई। यह फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई। इसी दौरान रजनीकांत ने जॉन जॉनी जनार्दन में तिहरी भूमिका निभाई  

90 के दशक में रजनीकांत दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक बन गए। इस दौरान रजनीकांत ने जितनी भी फिल्मों में काम किया सभी ने टिकट खिड़की पर शाानदार प्रदर्शन किया। वर्ष 2002 में रजनीकांत की महात्वाकांक्षी फिल्म बाबा प्रदर्शित हुई हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढ़ेर हो गई।  वर्ष 2005 में प्रदर्शित फिल्म चंद्रमुखी से रजनीकांत ने एक बार फिर से अपनी शानदार वापसी की।

 वर्ष 2007 में रजनीकांत की फिल्म ‘शिवाजी द बॉस’ प्रदर्शित हुई। इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किए। शिवाजी द बॉस भारतीय सिनेमा के इतिहास की पहली फिल्म बनी जिसमें हॉलीवुड की रेजोल्यूशन तकनीक का इस्तेमाल किया गया। वर्ष 2010 में रजनीकांत की फिल्म ‘रोबोट’ प्रदर्शित हुई। इस फिल्म में रजनीकांत के अपोजिट ऐश्वर्या राय थी। रोबोट ने 255 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर नया इतिहास रच दिया। 

वर्ष 2014 में रजनीकांत की दो फिल्में ‘कोचादाइयां’ और ‘लिंगा ’प्रदर्शित हुई हालांकि दोनो फिल्में टिकट खिड़की पर कोई खास कमाल नही दिखा सकी । रजनीकांत की आने वाली फिल्मों में काबली और रोबोट 2 प्रमुख है।

:

Rajinikanth65 BirthdayLingaChandramukhiRobotTollywood SuperstarBollywood

loading...