main page

'उड़ता पंजाब’ का सैंसर विवाद एक मुश्किल अनुभव : चौबे

Updated 25 June, 2016 02:56:36 PM

हिंदी फिल्म निर्देशक अभिषेक चौबे ने कहा कि उनकी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ को लेकर बना रहा सेंसर का विवाद....

हैदराबाद: हिंदी फिल्म निर्देशक अभिषेक चौबे ने कहा कि उनकी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ को लेकर बना रहा सेंसर का विवाद उनके लिए मुश्किलों भरा अनुभव रहा। पंजाब की ड्रग्स समस्या को दिखाने वाली फिल्म कई कट लगाने के सेंसर बोर्ड के प्रस्ताव के बाद समस्या में पड़ गई थी। बाद में मामला बंबई उच्च न्यायालय पहुंचा और उसने केवल एक कट के साथ फिल्म के प्रदर्शन को मंजूरी दे दी।

चौबे ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह बहुत मुश्किल भरा अनुभव रहा। मैं केवल इतना चाहता हूं कि कोई अन्य फिल्मकार इस तरह की किसी चीज में नहीं पड़े। अच्छी बात है कि फिल्म रिलीज हुई, लोगों ने इसे देखा और सराहा।’’  उन्होंने कहा, ‘‘मैं अधिकारियों और सरकार से अपील करना चाहूंगा कि कोई रास्ता निकालें ताकि फिर से एेसे हालात नहीं बनें।’’  

एक सवाल के जवाब में 39 वर्षीय निर्देशक ने कहा कि उन्हें इस घटनाक्रम में या फिल्म के ‘लीक’ किए जाने में कोई साजिश नहीं दिखाई देती। उन्होंने उम्मीद जताई कि ‘उड़ता पंजाब’ को लेकर उठे विवाद के दौरान फिल्म बिरादरी में दिखी एकजुटता आगे भी दिखाई देती रहेगी।

:

udta punjabcontroversyabhishek chaubey

loading...