main page

प्रेग्नेंसी में स्टनिंग लुक दिखा देबिना बनर्जी ने लूटी वाहवाही, 5 महीने प्रेग्नेंट एक्ट्रेस ने यूं फ्लाॅन्ट किया बेबी बंप

Updated 18 October, 2022 08:36:09 AM

एक्ट्रेस देबिना बनर्जी इन दिनों अपनी सेकेंड प्रेग्रेंसी को  एंजाॅय कर रही हैं। देबिना  नवर्स होने की जगह अपने इस खास पलों को बेहद ही यूनिक अंदाज से एंजाॅय कर रही हैं। उनके इस इंजॉयमेंट की झलक सोशल मीडिया पर आसानी से देखी जा सकती है। हाल ही में देबिना ने शानदार मैटरनिटी फोटोशूट करवाया जिसमें वह बड़े ही काॅन्फिडेंस से अपना बेबी बंप फ्लाॅन्ट कर रही हैं। लुक की बात करें तो न्यूड कलर के गाउन में स्टनिंग दिख रही हैं।

मुंबई: एक्ट्रेस देबिना बनर्जी इन दिनों अपनी सेकेंड प्रेग्रेंसी को  एंजाॅय कर रही हैं। देबिना  नवर्स होने की जगह अपने इस खास पलों को बेहद ही यूनिक अंदाज से एंजाॅय कर रही हैं। उनके इस इंजॉयमेंट की झलक सोशल मीडिया पर आसानी से देखी जा सकती है।

Bollywood Tadka

हाल ही में देबिना ने शानदार मैटरनिटी फोटोशूट करवाया जिसमें वह बड़े ही काॅन्फिडेंस से अपना बेबी बंप फ्लाॅन्ट कर रही हैं। लुक की बात करें तो न्यूड कलर के गाउन में स्टनिंग दिख रही हैं।

Bollywood Tadka

उनके इस गाउन पर स्लिवर कढ़ाई की है। मिनिमल मेकअप, न्यूड लिपस्टिक देबिना के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। वह फर्श पर लेट कैमरे के सामने पोज दे रही है। उनके चेहरे पर एक अलग सा सकून देखने को मिल रहा है। तस्वीर के साथ देबिना ने लिखा-'आपकी वजह से मुझे विश्वास है कि चमत्कार होते हैं।'

Bollywood Tadka

इसके अलावा देबिना ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह फोटोशूट करवाती नजर आ रही हैं। फैंस देबिना की इस तस्वीर और वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।

Bollywood Tadka

Bollywood Tadka

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Debina Bonnerjee (@debinabon)

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Debina Bonnerjee (@debinabon)

Content Writer: Smita Sharma

5 MonthpregnantDebina BonnerjeeFlauntsBaby BumpLatest PhotoshootBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood CelebrityLatest Television NewsTV Celebs Actors Gossip NewsTV Entertainment News

loading...