एक्ट्रेस देबिना बनर्जी इन दिनों अपनी सेकेंड प्रेग्रेंसी को एंजाॅय कर रही हैं। देबिना नवर्स होने की जगह अपने इस खास पलों को बेहद ही यूनिक अंदाज से एंजाॅय कर रही हैं। उनके इस इंजॉयमेंट की झलक सोशल मीडिया पर आसानी से देखी जा सकती है। हाल ही में देबिना ने शानदार मैटरनिटी फोटोशूट करवाया जिसमें वह बड़े ही काॅन्फिडेंस से अपना बेबी बंप फ्लाॅन्ट कर रही हैं। लुक की बात करें तो न्यूड कलर के गाउन में स्टनिंग दिख रही हैं।
18 Oct, 2022 08:36 AMमुंबई: एक्ट्रेस देबिना बनर्जी इन दिनों अपनी सेकेंड प्रेग्रेंसी को एंजाॅय कर रही हैं। देबिना नवर्स होने की जगह अपने इस खास पलों को बेहद ही यूनिक अंदाज से एंजाॅय कर रही हैं। उनके इस इंजॉयमेंट की झलक सोशल मीडिया पर आसानी से देखी जा सकती है।

हाल ही में देबिना ने शानदार मैटरनिटी फोटोशूट करवाया जिसमें वह बड़े ही काॅन्फिडेंस से अपना बेबी बंप फ्लाॅन्ट कर रही हैं। लुक की बात करें तो न्यूड कलर के गाउन में स्टनिंग दिख रही हैं।

उनके इस गाउन पर स्लिवर कढ़ाई की है। मिनिमल मेकअप, न्यूड लिपस्टिक देबिना के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। वह फर्श पर लेट कैमरे के सामने पोज दे रही है। उनके चेहरे पर एक अलग सा सकून देखने को मिल रहा है। तस्वीर के साथ देबिना ने लिखा-'आपकी वजह से मुझे विश्वास है कि चमत्कार होते हैं।'

इसके अलावा देबिना ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह फोटोशूट करवाती नजर आ रही हैं। फैंस देबिना की इस तस्वीर और वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।

