main page

मूवी टिकट पर पर कम हुई 'GST' कटौती, इन बॉलीवुड स्टार्स ने पीएम मोदी को कहा-थैंक यू

Updated 23 December, 2018 10:23:51 AM

गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानि GST काउंसिल की बैठक शनिवार को हुई थी। इसमें 3 वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी दर कम करने का फैसला लिया गया। इनमें से एक मूवी टिकट्स भी शामिल हैं।

मुंबई: गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानि GST काउंसिल की बैठक शनिवार को हुई थी। इसमें 3 वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी दर कम करने का फैसला लिया गया। इनमें से एक मूवी टिकट्स भी शामिल हैं। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नई दरों का ऐलान करते हुए सिनेमाघरों की टिकट पर जनवरी से लागने वाला जीएसटी कम करने का फैसला किया।

Bollywood Tadka,गुड्स एंड सर्विस टैक्स इमेज, अजय देवगन इमेज, सिद्धार्थ रॉय कपूर इमेज,अक्षय कुमार इमेज

सिनेमा के 100 रुपये तक के टिकट पर अब 18 प्रतिशत की बजाय 12 प्रतिशत और 100 रुपए से ऊपर के टिकट पर 28 प्रतिशत की बजाय 18 फीसदी टैक्स लगेगा। जैसे ही यह निर्णय सामने आया बाॅलीवुड के कई स्टार्स ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को थैंक्यू कहा। 

Bollywood Tadka,गुड्स एंड सर्विस टैक्स इमेज, अजय देवगन इमेज, सिद्धार्थ रॉय कपूर इमेज,अक्षय कुमार इमेज

अजय देवगन ने ट्वीट कर लिखा, 'पीएम मोदी के कारण फिल्म इंडस्ट्री की आवाज आखिरकार सुन ली गई और तुरंत कार्रवाई की गई।' इसके बाद एक्टर ने बदली हुई दरों के बारे में फैन्स को जानकारी दी।

Bollywood Tadka,गुड्स एंड सर्विस टैक्स इमेज, अजय देवगन इमेज, सिद्धार्थ रॉय कपूर इमेज,अक्षय कुमार इमेज

वहीं अक्षय कुमार ने पीएम का शुक्रिया अदा करते हुए कहा- 'पीएम नरेंद्र मोदी से कुछ दिनों पहले हुई मुलाकात के बाद तुरंत एक्शन लिया गया। सरकार ने हमारी बात सुनी। टिकट पर लगने वाले जीएसटी को कम कर दिया गया। इस कदम का फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ ऑडियंस भी स्वागत करती है। 

Bollywood Tadka,गुड्स एंड सर्विस टैक्स इमेज, अजय देवगन इमेज, सिद्धार्थ रॉय कपूर इमेज,अक्षय कुमार इमेज

प्रोड्यूसर ऑफ इंडियन गिल्ड के अध्यक्ष और फिल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर ने भी मूवी टिकट्स पर GST कम किए जाने को लेकर सरकार को धन्यवाद देते हुए इस कदम का स्वागत किया। उन्होंने प्रेस रिलीज जारी करते हुए इस कदम को सिनेमा व दर्शकों के लिए फायदेमंद बताया।

Bollywood Tadka,गुड्स एंड सर्विस टैक्स इमेज, अजय देवगन इमेज, सिद्धार्थ रॉय कपूर इमेज,अक्षय कुमार इमेज

बता दें कि 18 दिसंबर को मुंबई के राजभवन में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के प्रतिनिधिमंडल और बॉलीवुड एक्टर्स ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने फिल्म जगत में चल रही दिक्कतों और इंडस्ट्री में आर्थिक रूप से चल रही परेशानियों को लेकर चर्चा की थी। 

Bollywood Tadka,गुड्स एंड सर्विस टैक्स इमेज, अजय देवगन इमेज, सिद्धार्थ रॉय कपूर इमेज,अक्षय कुमार इमेज

मीटिंग की  वजह से हुए थे ट्रोल

पीएम मोदी के साथ 18 बॉलीवुड हस्तियों की बैठक सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई थी। दरअसल, मीटिंग में एक भी महिला सदस्य ना होने के चलते ये मीटिंग सोशल मीडिया पर यूजर्स का शिकार हो चली थी। 

: Konika

aamir khan hindi newsakshay kumar hindi newspraise governmentdecisionlower GSTBollywood Hindi NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala Hindi NewsBollywood Celebrity Hindi News

loading...