main page

आनंद एल राय ने 'एशियन बिजनेस लीडर्स कॉन्क्लेव' में 30 बिजनेस लीडर्स को सम्मानित किया

Updated 22 March, 2023 01:06:37 PM

फिल्म निर्माता आनंद एल राय एशियन बिजनेस लीडर्स कॉन्क्लेव में 30 बिजनेस लीडर्स को सम्मानित किया।

नई दिल्ली। प्रसिद्ध फिल्म निर्माता, आनंद एल राय एशियन बिजनेस लीडर्स कॉन्क्लेव के नवीनतम संस्करण में सम्मानित अतिथि थे और भारत के शीर्ष एमडी और सीईओ को सम्मानित करने के लिए अभिनंदन प्रस्तुत किया। इन 30 बिजनेस लीडर्स ने अर्थव्यवस्था और देश के विकास में अपना-अपना योगदान दिया है। यह कार्यक्रम हाल ही में मुंबई में आयोजित किया गया था, जहां जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के सबसे बड़े नाम अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।

 

आनंद एल राय ने हर रिलीज के साथ भारतीय सिनेमा को एक स्तर ऊपर ले गए हैं और उनकी कहानियां हमेशा दिल की गहराई से देखने में आनंददायक होती हैं। क्षेत्रीय सिनेमा की उनकी पहली फिल्म आत्मापम्फलेट को बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया गया और दुनिया भर के दर्शकों से आलोचनात्मक प्रशंसा मिली। पहली फिल्म की सफलता के बाद दूसरी फिल्म झिमा-2 भी बन रही है। दर्शक कहानी के बारे में जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनके पास "फिर आई हसीन दिलरुबा" भी पाइपलाइन में है।

Content Editor: Sonali Sinha

Anand L Raiasian business leaders conclaveAnand L Rai latest news

loading...