main page

अभिषेक अग्रवाल ने ग्रैंड तरीके से लॉन्च किया ‘टाइगर नागेश्वर राव’ का फर्स्ट लुक

Updated 26 May, 2023 06:03:48 PM

अभिषेक अग्रवाल ने लॉन्च किया ‘टाइगर नागेश्वर राव’ का फर्स्ट लुक

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रवि तेजा की मचअवेटेड पैन इंडिया फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। टाइगर के अवतार में रवि तेजा का लुक सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। खास बात बता दें कि मेकर्स ने आइकनिक हैवलॉक ब्रिज पर फिल्म का फर्स्ट लुक लॉन्च किया है, जो बेहद शानदार नजर आ रहा है। इस लॉन्च का एक वीडियो फिल्म के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने  अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।

 

बता दें कि 'द कश्मीर फाइल्स' और 'कार्तिके 2' को अभिषेक अग्रवाल ने ही प्रोड्यूस किया था। फिल्म इसी साल 20 अक्टूबर को सिनेमाघरें में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में टाइगर नागेश्वर राव के अलावा प्रवीण दाचारम, रेणु देसाई, मांडवा साई कुमार और राजीव कुमार अनेजा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। एक्शन से भरपूर इस फिल्म का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं। 

Content Editor: Sonali Sinha

film Tiger Nageswara RaoTiger Nageswara Rao first look

loading...