main page

The Big Bull Review:  द स्मैक 1992 सीरीज की याद दिलाएगी अभिषेक की फिल्म, मिस्टर बच्चन की  एक्टिंग सीटी बजाने पर करेगी मजबूर

Updated 09 April, 2021 10:29:00 AM

बाॅलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की फिल्म ''द बिग बुल'' ओटीटी प्लैटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज कर दी गई है। फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। ये कहानी शेयर मार्केट के हीरो बने हर्षत मेहता के जीवन पर बनी है। हर्षत मेहता एक ऐसा इंसान था जिसने 1992 में शेयर मार्केट को हिला दिया था। फिल्म ''द बिग बुल'' भले हर्षद मेहता के जीवन पर आधारित हो लेकिन इसको फिल्मी रूप में पेश किया गया है। वहीं जिसने भी वेबसीरीज स्कैम 1992 देखी है, वह फिल्म को कंपेयर भी कर सकता है।

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की फिल्म 'द बिग बुल' ओटीटी प्लैटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज कर दी गई है। फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। ये कहानी शेयर मार्केट के हीरो बने हर्षत मेहता के जीवन पर बनी है। हर्षत मेहता एक ऐसा इंसान था जिसने 1992 में शेयर मार्केट को हिला दिया था। फिल्म 'द बिग बुल' भले हर्षद मेहता के जीवन पर आधारित हो लेकिन इसको फिल्मी रूप में पेश किया गया है। 

Bollywood Tadka

कहानी

'द बिग बुल' की कहानी 2020से शुरू होती है। जहां मीरा राव यानि  (इलियाना डिक्रूज) प्रसिद्ध पत्रकार हैंष वह हेमंत शाह पर लिखी अपनी किताब का अनावरण करती हैं। यहीं से हेमंत शाह यानि अभिषेक बच्चन की कहानी शुरू होती है जो अपने परिवार के साथ मुंबई के एक चॉल में रहता है, लेकिन उसके सपने बहुत बड़े हैं। वह एक लड़की से वह प्यार करता है, लेकिन उसके पिता कई तरह की शर्त उसके सामने रख देते हैं। सपने और प्यार को पाने के वह  शेयर मार्केट के ओर बढ़ जाता है।वह अपने भाई वीरेन शाह (सोहम शाह) के साथ मिलकर शेयर मार्केट में काम करता है। धीरे धीरे हेमंत शेयर मार्केट‘बिग बुल’कहा जाने लगता है। वह मनी मार्केट यानि की निजी- सरकारी बैंकों से लेन- देन के खेल में शामिल हो जाता है। राजनेता के करीब हो जाता है। इसी बीच फायनेंशियल पत्रकार मीरा देव (इलियाना डिक्रूज) हेमंत शाह द्वारा बैंकों के साथ किये गए हेर- फेर का सनसनीखेज खुलासा करती है। यह घोटाला 5 हजार करोड़ तक का होता है। इसके बाद हेमंत को जेल तक जाना पड़ता है।फिल्म के अंत में क्या होता है इसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़गी।

Bollywood Tadka

 

निर्देशन

फिल्म में मिडल क्लास फैमिली के  एक लड़के के बड़े सपनों को खूबसूरती से पेश किया गया है। निर्देशक कूकी गुलाटी ने एक लंबी चौड़ी कहानी को ढाई घंटे में समेटने की पूरी कोशिश की है। फिल्म में एक दम से दिखा दिया कि कैसे वह करोड़ पति बन जाता है लेकिन इस बीच में कौन आता है जिंदगी में पता भी नहीं चलता।

Bollywood Tadka

एक्टिंग

फिल्म में कई बेहतरीन स्टार्स को लिया गया है। हेमंत शाह के किरदार में अभिषेक बच्चन ने पूरा न्याय किया है। अभिषेक की एक्टिंग देख दर्शकों को सीटी बजाने पर मजबूर कर देंगे। वीरेन शाह के किरदार में सोहम शाह, हेमंत शाह के मां के किरदार में सुप्रिया पाठक को आप पसंद करेंगे। हमेंत की पत्नी बनीं निकिता दत्ता और इलियाना डिक्रूज आपको अपनी तरफ खींचने का काम करेंगी।

Bollywood Tadka

इस फिल्म को बायोपिक नहीं कहा सकता है, बल्कि हर्षद मेहता की कहानी से प्रेरित है। यही कारण है कि फिल्म आपको कई जगह निराश करेगी। फिल्म को देखकर आपको 'द स्मैक 1992' सीरीज याद आएगी। सेकेंड ऑफ उतना मजेदार नहीं जितने की उम्मीद की जा सकती है

 

Content Writer: Smita Sharma

abhishek bachchanileana dcruznikita duttamovieThe Big BullMovie ReviewBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...