main page

कोरोना के खिलाफ जंग में एक्टर फरहान अख्तर ने दिया योगदान, मेडिकल वर्कर्स के लिए दान की PPE किट्स

Updated 20 May, 2020 05:28:27 PM

कोरोना वायरस के साथ पूरा देश जंग लड़ रहा है। ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स कोरोना योद्धाओं और इससे पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। हाल ही में एक्टर फरहान अख्तर ने मुंबई के कामा अस्पताल में पर्सनल प्रटेक्शन इक्विपमेट्स (PPE) किट्स भेज दी हैं, साथ ही इसके एक खास मैसेज भी दिया है।

बॉलीवुड तड़का टीम. कोरोना वायरस के साथ पूरा देश जंग लड़ रहा है। ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स कोरोना योद्धाओं और इससे पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। हाल ही में एक्टर फरहान अख्तर ने मुंबई के कामा अस्पताल में पर्सनल प्रटेक्शन इक्विपमेट्स (PPE) किट्स भेज दी हैं, साथ ही इसके एक खास मैसेज भी दिया है।

Bollywood Tadka
फरहान ने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी शेयर की है और इस सेफ्टी किट्स में लोगों के योगदान के लिए भी शुक्रिया कहा है। इन पीपीई किट बॉक्सेस पर एक खास मैसेज देते हुए एक्टर ने लिखा, 'ये पीपीई किट्स फरहान अख्तर के फैंस के कारण ही संभव हो सकीं हैं।'

ट्वीट करते हुए एक्टर ने कहा, ''मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारा पीपीई का कंसाइनमेंट मुंबई के कामा हॉस्पिटल के लिए जा चुका है। उन सभी को बहुत सारा प्यार और आभार, जिन्होंने इसमें योगदान दिया। यह हमारे मेडिक्स को फ्रंटलाइन पर सुरक्षित रखने में मदद करेगा! जय हिन्द।''

 

Bollywood Tadka

इतना ही नहीं, फरहान ने लोगों से अपील करते हुए कहा, वे हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए पीपीई किट्स दान करके मदद कर सकते हैं। 
बता दें इससे पहले भी कई तमाम सितारे लोगों और कोरोना वारियर्स की मेडिकल सामान, पैसों और भोजन से जुड़ी कई तरीके से मदद कर चुके हैं। 

Edited By: suman prajapati

Farhan akhtardonatedPPE kitsmedical workersBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...