main page

बनारस में संजय ने किया पिता सुनील दत्त का श्राद्ध

Updated 13 September, 2017 07:28:16 PM

फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने पूरे रीति रिवाज के साथ बनारस के रानी घाट पर अपने माता नरगिस...

मुंबईः फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने पूरे रीति रिवाज के साथ बनारस के रानी घाट पर अपने माता नरगिस और पिता सुनिल दत्त पिंडदान और श्राद्ध किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें पिंडदान करना बहुत जरूरी था। श्राद्ध की पूजा करनी भी जरूरी थी। मेरे पिता जी ने कहा था कि जब आजाद हो जाओगे तो पिंडदान कर लेना और उन्ही की ख्वाहिश मै पूरी करने आया था। 

Bollywood Tadka

पिंडदान कराने वाले पुजारी ने बताया कि संजय दत्त ने अपने माता-पिता से लेकर सभी पू्र्खों तक का पिंडदान किया और माँ गंगा की आरती कर पूजा अर्चना भी की। इसके बाद वह प्राचीन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर बाबा का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। श्राद्ध-कर्म एवं पूजा-पाठ के दौरान उनके साथ उनकी आने वाली फिल्म भूमि की लगभग पूरी यूनिट साथ थी। निर्माता-निर्देशक ओमंग कुमार, अभिनेत्री पाखी हेकड़े, अदिति राव, शेखर सुमन आदि मौजूद थे। 

 

हालांकि संजय दत्त को देखने के लिेए गंगा घाट पर देखते ही देखते हजारों चाहने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। 

:

SANJAY DUTTVISITVARANASIMalangOmung KumarGangaaditi roy hydariBhoomiaghorissadhusPind daanManyata Dutt

loading...