main page

SSR Suicide Case: आरोपों से मुकरे आदित्य चोपड़ा, एक ही मुद्दे पर YRF के मालिक और भंसाली के बयान में अंतर

Updated 20 July, 2020 09:39:42 AM

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीने से ज्यादा हो गया है। मुंबई पुलिस इस केस की लगातार जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस ने अब तक 36 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए हैं। शनिवार को फेमस फिल्ममेकर और यशराज फिल्म्स के चेयरमैन आदित्य चोपड़ा का बयान दर्ज किया गया। पुलिस ने 4 घंटे तक आदित्य चोपड़ा से पूछताछ की। आदित्य चोपड़ा से पुलिस ने बांद्रा थाने में बजाय वर्सोवा पुलिस स्टेशन में पूछताछ की।

मुंबई: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीने से ज्यादा हो गया है। मुंबई पुलिस इस केस की लगातार जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस ने अब तक 36 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए हैं। शनिवार को फेमस फिल्ममेकर और यशराज फिल्म्स के चेयरमैन आदित्य चोपड़ा का बयान दर्ज किया गया। पुलिस ने 4 घंटे तक आदित्य चोपड़ा से पूछताछ की। आदित्य चोपड़ा से पुलिस ने बांद्रा थाने में बजाय वर्सोवा पुलिस स्टेशन में पूछताछ की। आदित्य चोपड़ा से पूछताछ में कई नई बातें सामने आईं हैं। वहीं अब खबर है कि आदित्य का बयान संजय लीला भंसाली के बयान से बिल्कुल उलट है।

Bollywood Tadka

दरअसल, कुछ दिनों पहले ब्रांदा पुलिस ने कुछ दिनों पहले ब्रांदा पुलिस ने संजय लीला भंसाली से पूछताछ की थी। अपने बयान में संजय लीला भंसाली ने पुलिस को बताया था कि बाजीराव मस्तानी फिल्म के लिए सुशांत सिंह को कॉस्ट किया जाना था, लेकिन उस वक्त सुशांत सिंह राजपूत YRF के साथ कॉन्ट्रेक्ट में थे।

Bollywood Tadka

इसके लिए हमने YRF से बात भी की थी लेकिन यशराज फिल्म्स ने सुशांत को उनकी फिल्म में काम नहीं करने दिया। वहीं आदित्य चोपड़ा ने पुलिस को बताया-'फिल्म बाजीराव मस्तानी में सुशांत सिंह को लेने के लिए भंसाली ने YRF से कोई बात नहीं की थी। जब सुशांत YRF के कॉन्ट्रेक्ट में रहते हुए एमएस धोनी की बायोपिक कर सकते हैं तो फिल्म बाजीराव मस्तानी क्यों नहीं कर सकते।लेकिन हमसे इस संबंध में किसी ने कोई संपर्क नहीं किया था।'

Bollywood Tadka

आदित्य चोपड़ा के मुताबिक इसके साथ फिल्म रामलीला के वक्त भी ये आरोप लगाना कि YRF ने अपने कॉन्ट्रैक्ट से बंधे सुशांत को ये फिल्म नहीं करने दी। बल्कि YRF के द्वारा ही साइन किए गए रणवीरह को रामलीला करने दी गई, इसमें बिल्कुल सच्चाई नहीं है। आदित्य चोपड़ा के मुताबिक,-'जब साल 2012 में रामलीला साइन हुई थी, तब सुशांत का कॉन्ट्रैक्ट यशराज के साथ नहीं था। इस फिल्म में भंसाली ने रणवीर सिंह के मार्च-अप्रैल 2012 के आसपास साइन किया जबकि सुशांत का यशराज के साथ कॉन्ट्रैक्ट उसके कुछ महीने बाद साइन हुआ था तो यशराज के साथ हुए कॉन्ट्रैक्ट की वजह से सुशांत फिल्म रामलीला नहीं कर पाए कहना ग़लत है।'

 

Bollywood Tadka

शेखर कपूर के खुलासों को लेकर कही ये बात 

आदित्य चोपड़ा ने अपने बयान में फिल्ममेकर शेखर कपूर के खुलासों का भी खंडन किया है। शेखर कपूर ने यशराज फिल्म्स पर आरोप लगाया था कि 'पानी' फिल्म बंद होने की वजह से सुशांत बहुत परेशान हो गए थे। इस फिल्म की वजह से कई फिल्में उन्होंने छोड़ दी थी। पानी फिल्म के बंद होने पर वो मेरे कंधे पर सिर रखकर रोए थे। वहीं आदित्य चोपड़ा ने पूछताछ में कहा-'फिल्म 'पानी' लेकर सुशांत दुखी थे लेकिन डिप्रेशन में नहीं थे। सुशांत फ़िल्म ना बनने से दुखी थे, कोई भी एक्टर होगा लेकिन वो एक समझदार और सुलझे हुए एक्टर थे। बॉलीवुड में ये चीजें होती रहती हैं। पानी फिल्म के बंद होने के बाद यशराज से उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था। यशराज से कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद भी एक दूसरे के टच में थे और कई बार मिले।

Bollywood Tadka

अगर  हमारे बीच कोई विवाद होता तो कभी ना कभी बाहर जरुर आता।' आदित्य चोपड़ा ने आगे कहा-'हम पानी फिल्म बनाना चाहते थे, फिल्म पर 5-6 करोड़ खर्च भी किए लेकिन शेखर कपूर इस फ़िल्म को इंटरनेशनल स्तर पर बनाना और  प्रमोट करना चाहते थे और हम फिल्म का  बिज़नेस भारत में करना चाहते थे। पानी फिल्म पर करीब 150 करोड़ रुपये हमें खर्च करने थे। फिल्म के शुरू में ही शेखर कपूर के साथ अनबन हो गई और फिर हमने रिस्क नहीं लिया,उनके साथ फिल्म बनाने की प्लानिंग कैंसिल कर दी।'

Bollywood Tadka

बता दें कि यशराज ने सुशांत से 3 फिल्मों का करार किया था। यशराज की फिल्में शुद्ध देसी रोमांस और ब्योमकेश बक्शी में सुशांत ने काम किया था। तीसरी फिल्म पानी बननी थी जो कि बंद हो गई थी। सुशांत और यशराज फिल्म्स को लेकर इससे कंपनी के CEO आशीष सिंह और कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा से भी पूछताछ हो चुकी है।  

: Smita Sharma

aditya choprasanjay leela bhansalicontradicting statementssushant singh rajputsuicide caseBollywoodBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...