main page

देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में आदित्य सील को मिला अवॉर्ड, उत्तराखंड के CM के हाथों हुए सम्मानित

Updated 19 September, 2021 11:11:40 AM

एक्टर आदित्य सील फिल्मों में हमेशा अपनी किरदार से लोगों का दिल जीतते आएं हैं, चाहे वो ''इंदु की जवानी'' में समर हो या फिर स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2'' में मानव का रोल हो। हाल ही में एक्टर को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा 6वें देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2021 के लिए ''मोस्ट प्रॉमिस

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर आदित्य सील फिल्मों में हमेशा अपनी किरदार से लोगों का दिल जीतते आएं हैं, चाहे वो 'इंदु की जवानी' में समर हो या फिर स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में मानव का रोल हो। हाल ही में एक्टर को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा 6वें देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2021 के लिए 'मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर' के तौर पर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Bollywood Tadka

 

बता दें 6वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 17 सितंबर को देहरादून में आयोजित किया गया था।

Bollywood Tadka

 

पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद आदित्य सील ने कहा कि छठे देहरादून फिल्म समारोह का हिस्सा बनकर बहुत खुशी हो रही है। देश भर से महत्वाकांक्षी प्रतिभाओं को एक छत के नीचे लाने के लिए कुछ महान शॉर्ट फिल्मों और डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया जाएगा, इसलिए यह है इतनी प्रतिभा के बीच यहां ऐसा विशेष पुरस्कार प्राप्त करना बेहद सम्मान की बात है।"

Bollywood Tadka


बता दें, आदित्य सील इन दिनों 'रॉकेट गैंग' नामक एक प्रोजेक्ट की तैयारी कर रहे हैं।

Content Writer: suman prajapati

Aditya SealhonouredMost Promising Actor awardUttarakhand CmPushkar Singh DhamiBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...