main page

'जिंदगी के पल':13 सालों बाद अपनी बेटी पलक से मिलकर भावुक हुए राजा चौधरी,बोले-'जब आखिरी बार देखा था तब बच्ची थी और अब...

Updated 27 March, 2021 09:50:21 AM

एक्ट्रेस श्वेता तिवालरी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेश चर्चा में रहती हैं।  श्वेता ने साल 2007 में एक्टर राजा चौधरी से तलाक लिया था। कपल की एक बेटी पलक तिवारी हैं। तलाक के बाद से ही पलक मां श्वेता के साथ रहती हैं। वहीं तलाक के बाद कभी भी पलक पिता राजा चौधरी से नहीं मिली। लेकिन अब 13 सालों बाद राजा चौधरी की मुलाकात बेटी पलक से हुई। इस मुलाकात की तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की।

मुंबई: एक्ट्रेस श्वेता तिवालरी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेश चर्चा में रहती हैं।  श्वेता ने साल 2007 में एक्टर राजा चौधरी से तलाक लिया था। कपल की एक बेटी पलक तिवारी हैं। तलाक के बाद से ही पलक मां श्वेता के साथ रहती हैं।

Bollywood Tadka

वहीं तलाक के बाद कभी भी पलक पिता राजा चौधरी से नहीं मिली। लेकिन अब 13 सालों बाद राजा चौधरी की मुलाकात बेटी पलक से हुई। इस मुलाकात की तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की।

Bollywood Tadka

 तस्वीर को शेयर कर उन्होंने लिखा- 'जिंदगी के पल।' शेयर की तस्वीर में राजा चौधरी 13 साल बाद अपनी लाडो से मिल काफी खुश हैं। वहीं पलक के चेहरे पर भी मुस्कान है। दोनों कैमरे के सामने पोज दे रहे हैं। 

Bollywood Tadka

13 सालों के बाद बेटी से मिल भावुक हुए राजा चौधरी  

एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट से बातचीत के दौरान राजा चौधरी ने बताया कि वो अपनी बेटी पलक से 13 सालों के बाद मिलने पर भावुक हो गए थे।राजा चौधरी ने कहा-जब मैंने उसे आखिरी बार देखा था तब वो बच्ची थी और अब वो बड़ी हो गई है। मैं उसके साथ व्हाट्सएप के जरिए कॉन्टैक्ट में रहता हूं लेकिन 13 सालों में एक बार भी उससे मिला नहीं।'

Bollywood Tadka

अपनी बात जारी रखते हुए राजा चौधरी ने कहा- 'मैं अपने माता-पिता के साथ मेरठ में रह रहा हूं लेकिन मुझे मुंबई में कुछ काम था, इसलिए मैंने पलक को कॉल किया वो किसी फिल्म की रिहर्सल कर रही थी। उसने वक्त निकाला और मुझसे मिलने अंधेरी के एक होटल में आई। हम दोनों की मुलाकात डेढ़ घंटे की रही। हमारे बीच कोई पुराने गिले-शिकवे नहीं हैं। हम दोनों ने अपनी मुलाकात में पुरानी कोई भी बातें नहीं की। बल्कि अच्छी बातें ही कीं और मैं उसे अपने परिवार के बारे में बताया। इतने सालों तक मुझे पलक से मिलने की इजाजत नहीं थी लेकिन बेटी के लिए मेरा प्यार कम नहीं हुआ है।'

Bollywood Tadka
राजा चौधरी ने आगे कहा-'पलक अब बड़ी हो गई है और अपने फैसले खुद ले सकती है। मेरी बेटी बेहद खूबसूरत हो गई है और ये सब मेरी एक्स वाइफ श्वेता तिवारी की वजह से ही हुआ है।'

Bollywood Tadka
बता दें कि पलक अपनी मां श्वेता तिवारी के साथ रहती हैं। जब श्वेता और राजा का तलाक हुआ था, तो पलक काफी छोटी थीं। अब वह 20 साल की हो चुकी हैं। श्वेता ने राजा चौधरी से तलाक लेने के बाद टीवी एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी। श्वेता और अभिनव का एक बेटा है, जिसका नाम रेयांश है।शादी के कुछ समय बाद ही दोनों अलग हो गए। श्वेता ने अभिनव पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं अभिनव भी श्वेता पर आए दिन कई आरोप लगाते हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Content Writer: Smita Sharma

shweta tiwariex husbandraja chaudharymetdaughterpalak13 yearsLatest Television NewsTV Celebs Actors Gossip NewsTV Entertainment NewsTV Reality shows Updates

loading...