जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद बीते दिन भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। भारतीय लड़ाकू विमानों ने सुबह करीब साढ़े तीन बजे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर 1000 किलोग्राम के बम गिराए गए हैं।
27 Feb, 2019 11:32 AMमुंबई: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद बीते दिन भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। भारतीय लड़ाकू विमानों ने सुबह करीब साढ़े तीन बजे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर 1000 किलोग्राम के बम गिराए गए हैं।

पुलवामा हमले के बाद भारत के लोगों में बेहद आक्रोश था और भारत द्वारा की गई इस स्ट्राइक के बाद लोग खुश हैं। एयर स्ट्राइक की खबर आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स बॉलीवुड फिल्मों की तस्वीरों को लेकर फनी मीम्स बना रहे हैं और पाकिस्तान का काफी मजाक उड़ा रहे हैं।

उरी हमले के बाद भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी जिस पर इसी साल 11 जनवरी को फिल्म रिलीज की गई थी। फिल्म के पोस्टर को लेकर बनाया गया जो सोशल साइट पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं सलमान खान की फिल्म दबंग पर भी एक मीम बनाया गया है।

रणबीर कपूर की फिल्म संजू को लेकर भी एक मीम बनाया गया। कंगना रनौत की फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के सीन के साथ यह जोक भी खूब शेयर हो रहा है।

इस मीम में लिखा है-जब आरंभ है प्रचंड है की धुन पर था तो पाकिस्तान ने कहा- अभी तो हमें और भी जलील होना है।

लोग फिल्म उरी के डायलाॅग How is the josh की जगह How is the Jaish लिख रहे हैं और इस पर भी काफी मीम्स बना रहे हैं।


