main page

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने से उत्साहित हूं : अजय देवगन

Updated 22 July, 2022 07:06:28 PM

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने से उत्साहित हूं : अजय देवगन

नई दिल्ली। सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए अपने करियर का तीसरा राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने पर अजय देवगन ने कहा, 'मैं 'तन्हाजी-द अनसंग वॉरियर' के लिए 68वें राष्ट्रीय पुरस्कारों में सूर्या के साथ सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतने के लिए उत्साहित हूं। सूर्या को 'सोरारई पोट्रु' के लिए यह पुरस्कार मिला है। मैं सभी को धन्यवाद देता हूं। सबसे बढ़कर मेरी क्रिएटिव टीम, दर्शकों और मेरे प्रशंसकों का शुक्रिया करना चाहूंगा। साथ ही अपने माता-पिता और ईश्वर को उनके आशीर्वाद के लिए भी आभार व्यक्त करता हूं। मेरी ओर से अन्य सभी विजेताओं को भी उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई।'

Content Writer: Deepender Thakur

ajay devgnNational Awardajay devgn best actor national awardfilm Tanhaji

loading...