main page

सारागढ़ी के युद्ध पर बनीं 'केसरी' को लेकर अक्षय ने कही ये बात

Updated 14 March, 2019 10:40:12 PM

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की ज्यादातर फिल्मों में कछ न कुछ रोचक तो जरूर होता ही है। अक्षय जल्द ही अपनी आगामी फिल्म सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित है, को लेकर आ...

मुंबईः बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की ज्यादातर फिल्मों में कछ न कुछ रोचक तो जरूर होता ही है। अक्षय जल्द ही अपनी आगामी फिल्म सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित है, को लेकर आ रहें हैं। फिल्म 21 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इसे लेकर अक्षय का कहना है कि अभी तक इसकी कहानी को बड़े पर्दे पर बयां ना किया जाना दुख की बात है।
Bollywood Tadka
बता दें सारागढ़ी की लड़ाई 12 सितंबर, 1897 को ब्रिटिश भारतीय सेना के सिख रेजिमेंट और अफगान कबीलों के बीच लड़ी गई थी। सारागढ़ी तत्कालीन उत्तर-पश्चिम सीमा प्रांत में एक छोटा सा गांव था। अक्षय ने कहा, ‘‘ सारागढ़ी की लड़ाई भारत द्वारा लड़ी गई शीर्ष लड़ाइयों में दूसरे नंबर पर आती है। दुख की बात है कि इसपर अभी तक कोई फिल्म नहीं बनी और ज्यादा लोग इसके बारे में नहीं जानते। मुझे खुद भी इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं थी लेकिन फिल्म पर काम करते समय मैंने इसके बारे में जाना।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह बड़ी बात है कि इन लोगों के पास भागने का मौका था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। वे इस बात से अवगत थे कि वे इस लड़ाई को नहीं जीतेंगे लेकिन फिर भी उन्होंने लडऩे का विकल्प चुना।’’

 

: Pawan Insha

akshay kumarbollywoodBattle of Saragarhi

loading...