main page

गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी के आरोप में अक्षय कुमार को सम्मन, ट्वीट कर बताया सच

Updated 12 November, 2018 06:16:19 PM

बरगाड़ी कांड की जांच के लिए पंजाब पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। दरअसल, सिखों के पवित्र धर्मग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब के कथित अपमान के मामले में पुलिस ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को

मुंबई: बरगाड़ी कांड की जांच के लिए पंजाब पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। दरअसल, सिखों के पवित्र धर्मग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब के कथित अपमान के मामले में पुलिस ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को पूछताछ के लिए तलब किया है। जानकारी के लिए बता दें कि ये मामला तीन साल पहले पंजाब के फरीदकोट के बरगाड़ी गांव है। पंजाब सरकार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

 

 

पंजाब सरकार के ट्वीट में लिखा है, "पुलिस फायरिंग की घटनाओं की जांच कर रही एसआईटी ने बरगाड़ी में धर्म ग्रंथ के अपमान के मामले में पूछताछ के लिए प्रकाश, सुखबीर बादल और अक्षय को समन भेजा है। प्रकाश को 16 नवंबर, सुखबीर को 19 नवंबर और अक्षय को 21 नवंबर को अमृतसर स्थित सर्किट हाउस में पेश होना पड़ेगा।" रिपोर्ट के अनुसार, एसआईटी सदस्य और आईजी रैंक के अधिकारी कुंवर विजय प्रताप सिंह ने अलग-अलग समन आदेश जारी किए हैं। एसआईटी, राज्य में धर्मग्रंथ की बेअदबी की कई घटनाओं के बाद 2015 में फरीदकोट में कोटकपूरा और बहबल कलां में गोलीबारी की घटनाओं की जांच कर रही है। बहबल कलां में पुलिस गोलीबारी में दो लोग मारे गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ सीएम अमरिंदर सिंह ने पाया है कि इसके तार राम रहीम से जुड़े थे।

 

अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी


अक्षय ने आज सोशल मीडिया के जरिए अपनी चुप्पी तोड़ी हैl अक्षय ने गुरमीत राम रहीम से मिलने की बात को सिरे से नकार दिया है l अक्षय ने ट्वीट में लिखा है- ऐसा सुनने में आ रहा है कि मेरे बारे में कुछ गलत जानकारियां और गलत बातें सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है कि मैं गुरमीत राम रहीम सिंह नामक किसी व्यक्ति को मिला हूं, जिसमें मेरे साथ सुखबीर सिंह बादल भी थेl मैं बड़ी विनम्रता से कुछ तथ्य बताना चाहता हूंl 

 

1. मैं अपने जीवनकाल में कभी भी और कहीं भी गुरमीत राम रहीम सिंह नामक व्यक्ति से नहीं मिला l

 

2.  मैं सोशल मीडिया के कुछ बातों से यह समझ पाया कि गुरमीत राम रहीम सिंह मुंबई के जुहू इलाके में कहीं रहते हैं लेकिन मेरी कभी उनसे मुलाकात नहीं हुई हैl

 

3. मैं लगातार कई वर्षों से पंजाबी संस्कृति और उसके स्वर्णिम इतिहास और सिख धर्म के संस्कारों को अपनी फिल्मों के माध्यम से, जिनमें सिंह इस किंग या केसरी (जोकि बैटल ऑफ सारागढ़ी पर आधारित) है, के माध्यम से प्रचार करता रहा हूंl मुझे पंजाबी होने पर गर्व है और मैं सिख धर्म के प्रति बहुत आदर रखता हूंl मैं तिल के बराबर भी ऐसा कोई काम नहीं करूंगा, जिससे मेरे पंजाबी भाइयों और बहनों की भावनाओं को दुख पहुंचेl उनके प्रति मेरे मन में बहुत आदर और प्रेम हैl ऊपर लिखे हुए सभी वक्तव्य पूर्णतया सत्य हैंl मैं उन लोगों को चुनौती देता हूं जो लोग इसे गलत साबित कर दें - अक्षय कुमार।’

 

 

ये है मामला

 

ये मामला गुरुमीत राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा और सिखों के बीच झड़प का है। बता दें कि 2015 में गुरु ग्रन्थ साहिब के 110 पन्नों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। इसके पीछे डेरा समर्थकों का हाथ बताया गया। मामला सामने आने के बाद डेरा और सिख संगठनों के लोग आमने सामने हो गए थे। पंजाब में कुछ दिन तक अशांति रही और हिंसक घटनाएं देखने को मिलीं। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय पर आरोप है उस दौरान उन्होंने बादल और राम रहीम के बीच मुलाकात कराई थी। हालांकि अक्षय मुलाकात कराने की बात से पहले ही इनकार कर चुके हैं।
 

: Konika

akshay kumarsummonedspecial investigation team

loading...