बाॅलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने हाल ही में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए दान किया है। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर फैंस से भी राम मंदिर के लिए दान करने की अपील की। जहां कुछ लोग अक्षय के इश काम की सराहना कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने उनके इस दान को भी एक पीआर स्टंट बताया। लोगों का कहना है कि अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म ''राम सेतु'' बाॅक्स ऑफिस पर ला रहे हैं और इसी कारण वे राम मंदिर में दान कर ऐसी धार्मिक बातें कर रहे हैं।
19 Jan, 2021 12:21 PMमुंबई: बाॅलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने हाल ही में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए दान किया है। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर फैंस से भी राम मंदिर के लिए दान करने की अपील की। जहां कुछ लोग अक्षय के इश काम की सराहना कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने उनके इस दान को भी एक पीआर स्टंट बताया। लोगों का कहना है कि अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म 'राम सेतु' बाॅक्स ऑफिस पर ला रहे हैं और इसी कारण वे राम मंदिर में दान कर ऐसी धार्मिक बातें कर रहे हैं।

वहीं अब सोशल मीडिया के जमाने कुछ छिपता नहीं तो ऐसे में लोगों ने अक्षय का एक पुराना वीडियो वायरल कर दिया है। वीडियो में वह मंदिरों में तेल और दूध चढ़ाने को बर्बादी बता रहे हैं। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में अक्षय अपनी फिल्म 'ओह माय गॉड' का उदाहरण देते हुए कहते हैं-'आप भगवान पर इतना दूध और तेल क्यों वेस्ट करते हैं? यह कहां लिखा है कि जहां भगवान कहते हैं मेरे को दूध देना और हनुमान कहते हैं कि मेरे को तेल डाल। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि आखिर लोग इतना वेस्ट क्यों करते हैं?'
अक्षय आगे कहते हैं-'ऐसे वक्त पर जब हम कहते हैं कि किसान कम खाने की वजह से मर रहे हैं तो ये चीजें इन लोगों को दीजिए। मैं कई बार मंदिर जाता हूं और देखता हूं कि वहां कितना अधिक वेस्ट होता है। नारियल फोड़ते रहते हैं। कौनसे भगवान कहते हैं कि मेरे पर नारियल फोड़ो। हमें अपना दिमाग विकसित करना है कि हमें ऐसी चीजें करना बंद करना होगा। भगवान की अटेंशन पाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अच्चछा काम करिए। केवल मंदिर जाकर ही अच्छा नहीं हुआ जा सकता।' अक्षय का ये पुराना वीडियो देख लोग उन्हें दोमुंहा एक्टर कह रहे हैं। देखें यूजर्स के कमेंट...




काम की बात करें तो खिलाड़ी कुमार 'अतरंगी रे' ,'सूर्यवंशी','बच्चन पांडे', 'बेल बॉटम', 'रक्षा बंधन', 'पृथ्वीराज' और 'राम सेतु' जैसी फिल्म में नजर आएंगे।