main page

अली फजल ने की साजिद खान को बिग बॉस से बाहर करने की मांग, शेयर किया फिल्ममेकर की जलती तस्वीर हुई का ग्राफिक

Updated 18 October, 2022 03:13:31 PM

फिल्ममेकर साजिद खान पर भारत में #MeToo आंदोलन के दौरान कई एक्ट्रेसेस ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, और बाद में एक फिल्म बॉडी ने उन पर एक साल का बैन लगा दिया था। इन दिनों जब मीटू के आरोपी टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 16 में नजर आ रहे हैं तो लोग उनका जबरदस्त विरोध कर रहे हैं और उन्हें शो से बाहर करने की मांग कर रहे हैं। अब तक कई एक्ट्रेसेस भी साजिद पर बड़े खुलासे कर उन्हें बाहर करने की मांग कर चुकी हैं। वहीं अब इस लिस्ट में एक्टर अली फज़ल का नाम भी शामिल हो गया है। एक्टर ने एक पोस्ट शेयर कर साजिद को

बॉलीवुड तड़का टीम.  फिल्ममेकर साजिद खान पर भारत में #MeToo आंदोलन के दौरान कई एक्ट्रेसेस ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, और बाद में एक फिल्म बॉडी ने उन पर एक साल का बैन लगा दिया था। इन दिनों जब मीटू के आरोपी टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 16 में नजर आ रहे हैं तो लोग उनका जबरदस्त विरोध कर रहे हैं और उन्हें शो से बाहर करने की मांग कर रहे हैं। अब तक कई एक्ट्रेसेस भी साजिद पर बड़े खुलासे कर उन्हें बाहर करने की मांग कर चुकी हैं। वहीं अब इस लिस्ट में एक्टर अली फज़ल का नाम भी शामिल हो गया है। एक्टर ने एक पोस्ट शेयर कर साजिद को बिग बॉस से बाहर करने की मांग की है।

 

Bollywood Tadka


सोमवार को अली फज़ल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साजिद की तस्वीर का एक ग्राफिक शेयर किया, जिसमें एक व्यक्ति के हाथ पर #MeToo लिखा हुआ था और वह साजिद की फोटो को लाइटर से जलाता नजर आया। इसके साथ एक्टर ने लिखा, "अब साजिद खान को बिग बॉस से बाहर करो।"

 

बता दें, अब तक कनिष्का सोनी, रानी चटर्जी और नेहा भसीन जैसी एक्ट्रेसेस साजिद को बिग बॉस 16 से हटाने की मांग कर चुकी हैं।

  

Content Writer: suman prajapati

Ali FazaldemandsSajid KhanevictionBigg Boss 16houseBollywood NewsTelevision NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsTelevision Celebrity NewsEntertainment

loading...