डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर करण जौहर 25 मई को 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। करण जौहर के इस स्पेशल डे पर सोशल मीडिया पर उन्हें बधाईयों का तांता लगा हुआ है। अनन्या पांडे, फराह खान, करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा से लेकर मनीष मल्होत्रा समेत तमाम स्टार्स ने विश किया। इन सबके अलावा करण जौहर की मुंहबोली बेटी यानि एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी विश किया है।
25 May, 2022 02:56 PMमुंबई: डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर करण जौहर 25 मई को 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। करण जौहर के इस स्पेशल डे पर सोशल मीडिया पर उन्हें बधाईयों का तांता लगा हुआ है। अनन्या पांडे, फराह खान, करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा से लेकर मनीष मल्होत्रा समेत तमाम स्टार्स ने विश किया। इन सबके अलावा करण जौहर की मुंहबोली बेटी यानि एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी विश किया है।

आलिया ने अनदेखी तस्वीरें शेयर कर करण जौहर के नाम पोस्ट शेयर किया। करण जौहर के इस खास दिन पर आलिया भट्ट ने उनके साथ अपनी 3 तस्वीरें शेयर की। पहली तस्वीर आलिया की मेहंदी सेरेमनी की है। इस तस्वीर में करण आलिया के गालों पर Kiss करते दिख रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर आलिया भट्ट की रिसेप्शन पार्टी की है।

इस तस्वीर में दोनों किसी बात पर खिलखिलाकर हंसते हुए नजर आ रहे हैं।

आखिरी फोटो की बात करें तो ये किसी फिल्म के सेट की लग रही है।
इन अनदेखी तस्वीरों के साथ आलिया ने लिखा-'आप सबसे प्यारे इंसान हैं। मेरे पिता, मेरे बेस्ट फ्रेंड और मेरे मेंटोर की तरह हैं। आपको 50वें बर्थडे की ढेर सारी शुभकामनाएं। मैं प्रार्थना करती हूं कि आपको जिंदगी में खूब सारी खुशियां मिलें क्योंकि आप ये डिजर्व करते हो। मैं आपको इस इंस्टाग्राम पोस्ट से कहीं ज्यादा प्यार करती हूं।'
इन स्टार्स ने भी किया विश
मनीष मल्होत्रा ने भी एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे करण जौहर। आपको ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद।
एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने यादों के पिटारे से अनदेखी तस्वीर शेयर की। तस्वीर में करीना और करण दोनों ही पाउट बनाए नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ करीना ने लिखा-मुझे नहीं पता करण तुम ये पाउट बना रहे हो या अपने गालो को दबाए हुए हो। खैर ये हम हैं.. तुम और मैं।
वहीं फराह खान ने करण जौहर के बर्थडे पर उनके वॉर्डरोब की वीडियो शेयर की। इसमें करण जौहर के डिजाइनर आउटफिट्स, शूज और कपड़ों का कलेक्शन देखा जा सकता है। इस वीडियो में फराह को बार बार 'ओ माय गॉड' कहते हुए सुना जा सकता है। वीडियो में फराह कहती हैं- 'ओ माय गॉड! हम करण जौहर की वॉर्डरोब में हैं और देखो क्लोजेट में कौन है।' इसके बाद फराह करण से पूछती हैं कि क्या वो क्लोजेट से बाहर आना चाहेंगे? करण का वॉर्डरोब देखकर फराह भी हैरान रह जाती हैं।