main page

सलमान के फैंस ने अमाल मलिक को किया ट्रोल, सिंगर ने ट्वीट कर दिया करारा जवाब

Updated 25 August, 2020 10:56:45 AM

बॉलीवुड में आए दिन स्टार्स को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। हाल ही में सिंगर अमाल मलिक को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया हैं। दरअसल अमाल ने एक इंटरव्यू में कह दिया वह शाहरूख खान के फैन हैं इस बात को सुनकर सलमान खान के फैन भड़क उठे और उन्होंने अमाल को ट्रोल करना शुरू कर दिया। क्योंकि सलमान ने अपनी फिल्म जय हो से अमाल को पहला ब्रेक दिया था। इस कारण से फैंस भड़क गए।

मुंबई. बॉलीवुड में आए दिन स्टार्स को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। हाल ही में सिंगर अमाल मलिक को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया हैं। दरअसल अमाल ने एक इंटरव्यू में कह दिया वह शाहरूख खान के फैन हैं इस बात को सुनकर सलमान खान के फैन भड़क उठे और उन्होंने अमाल को ट्रोल करना शुरू कर दिया। क्योंकि सलमान ने अपनी फिल्म जय हो से अमाल को पहला ब्रेक दिया था। इस कारण से फैंस भड़क गए। 

Bollywood Tadka
अमाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आज दुनिया को दिख गया कि इन अनपढ़ भाईटार्ड्स की क्या औकात है। यह सब शाहरुख खान को फेवरेट एक्टर बताने से शुरू हुआ और यह बेवकूफ पागल हो गये। मैं सलमान खान की इज्जत करता हूं। उन्होंने मुझे लॉन्च किया था। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि उनके फैंस की बदतमीजी बर्दाश्त करूंगा।'

Bollywood Tadka
अमाल को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'वाकई देखकर चौंक गए अमाल मलिक। लड़कियों के लिए भी ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग। आपने तो उन ट्रोलर्स से भी बदतर भाषा का इस्तेमाल किया। कभी किसी सेलिब्रिटी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ऐसी थर्ड क्लास एक्टिविटी करते नहीं देखा।' ट्रोलर्स यहीं नहीं रूके और उन्होंने अमाल को गालियां देना शुरू कर दिया।

Bollywood Tadka
 ये सब देखकर अमाल का पारा चढ़ गया और उन्होंने गालियों के बदले गाली देना शुरू कर दिया। कई घंटों तक ट्विटर पर ये बवाल चलता रहा। इसके बाद अमाल ने एक ट्वीट किया, '- यह देखकर अच्छा लगा कि भाईटार्ड्स मेरे ट्वीट को रिपोर्ट कर रहे हैं और अपने डिलीट कर रहे हैं। उम्मीद है, लोग इससे कुछ समझ पाएंगे कि आप लोगों को उनकी पसंद बदलने के लिए मजबूर नहीं कर सकते। आपकी अपनी है, मेरी अपनी है। कितने बार लिखना पड़ेगा। पता नहीं। लगता है, यह लोग थकते नहीं बेइज्जत होकर भी।'

Bollywood Tadka
एक फैन ने ट्वीट किया, जब टैलेंट हो तो कोई किसी का करियर खत्म नहीं कर सकता। पहले जो भी हुआ होगा लेकिन अब सब टैलेंट का समर्थन कर रहे हैं। अमाल आप में बहुत टैलेंट है। आपको परेशान होने की जरूरत नहीं। इसके जवाब देते हुए अमाल ने लिखा, 'नहीं नहीं यहां टैलेंटेड लोगों का ही करियर खत्म होता है, पर चलेगा, बॉलीवुड में चाटकर काम नहीं करना। न कभी किया है न करेंगे।' 

Bollywood Tadka

बता दें कि अमाल मलिक म्यूजिक डायरेक्टर डब्बू मलिक के बेटे और अनु मलिक के भतीजे हैं। अमाल के भाई अरमान मलिक भी मशहूर गायक हैं। अमाल ने हुआ है आज पहली बार, सब तेरा, बोल दो न जरा, कौन तुझे जैसे गानों में संगीत दिया है।

: Smita Sharma

amaal mallikhitsbacksalman khanfanswhotrolledhimBollywood NewsBollywood News and GossipBox Office Masala NewsBollywood Celebrity Newsentertainment news

loading...