main page

एमेजॉन प्राईम वीडियो एवं मामी ने ‘मैत्रीः फीमेल फर्स्ट कलेक्टिव’ किया लॉन्च

Updated 05 March, 2022 12:09:38 PM

एमेज़ॉन प्राईम वीडियो एवं मामी ने ‘मैत्रीः फीमेल फर्स्ट कलेक्टिव’ लॉन्च किया, यह अभियान मनोरंजन क्षेत्र में महिलाओं के बीच उपयोगी वार्ता एवं सहयोग का विकास करेगा।

नई दिल्ली। भारत के सबसे चहेते एंटरटेनमेंट हब, एमेज़ॉन प्राईम वीडियो ने मैत्रीः फीमेल फर्स्ट कलेक्टिव के लॉन्च के लिए मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज (मामी) के साथ गठबंधन किया है। वार्ता व सहयोग के लिए महिलाओं को एक मंच पर लाने वाला अभियान, मैत्री महिलाओं के लिए एक सुरक्षित स्थान होगा, जहां वो अपने विचार साझा कर सकेंगी, एक दूसरे के अनुभवों से सीख सकेंगी और उद्योग के अंदर मौजूद चुनौतियों को दूर करने के लिए काम कर सकेंगी। यह पहल मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र की महिलाओं के लिए एक समुदाय का निर्माण करने का प्रयास है, जहां वो त्रैमासिक आधार पर मिलकर अपने अनुभव, चुनौतियों और सफलताओं के बारे में बात कर सकें, और सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए अपने विचार व सुझाव रख सकें। इस सत्र की कुछ झलकियां एमेज़ॉन प्राईम वीडियो भारत के यूट्यूब चैनल, मामी के यूट्यूब चैनल और उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होंगी।
 

इसके पहले एपिसोड में 16 महिलाओं ने प्रथम सत्र में हिस्सा लिया, जो आज लाईव हो गया है। इन महिलाओं में जंगली पिक्चर्स एवं टाईम्स स्टूडियोज़ ओरिज़नल्स की सीईओ, अमृता पांडे; स्क्रीनराईटर एवं हेयरस्टाईलिस्ट, आयेशा डिवित्रे ढिल्लों; स्क्रीनराईटर एवं लेखिका, भवानी अईयर; फिल्मनिर्माता, गायत्री; फिल्म निर्माता, जीवा; स्क्रीनराईटर, जूही चतुर्वेदी; फिल्मनिर्माता, कुंजिला मैस्किलामणि; अभिनेत्री एवं टीवी होस्ट, मिनी माथुर; फिल्मनिर्माता, नूपुर अस्थाना; फिल्मनिर्माता, अभिनेत्री एवं निर्माता, रिचा चड्ढा; फिल्म निर्माता, रिंटु थॉमस; अभिनेत्री एवं निर्माता, श्वेता त्रिपाठी शर्मा; कॉमेडियन, अभिनेत्री, राईटर, क्रिएटर, फाउंडर एवं सीई- हो, मोटरमाउथ, सुमुखी सुरेश; फिल्मनिर्माता एवं लेखिका, ताहिरा कश्यप खुराना; एवं हेड ऑफ इंडिया ओरिज़नल्स, एमेज़ॉन प्राईम वीडियो, अपर्णा पुरोहित और मामी की आर्टिस्टिक डायरेक्टर, स्मृति किरन शामिल हैं, जो इस वार्ता में सम्मिलित हुईं।

Content Writer: Deepender Thakur

MaitriFemale First CollectiveAmazon Prime VideoottMarch 2022 Edition

loading...