main page

अमेजन प्राइम वीडियो ने दो भारतीय नॉमिनेशन के साथ 2020 इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स में बनाई अपनी जगह!

Updated 25 September, 2020 01:28:31 PM

अपने सम्मोहक कंटेंट के साथ एक वैश्विक मंच पर छाप छोड़ते हुए अमेजन प्राइम वीडियो को आज प्रतिष्ठित 2020 इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स में दो श्रेणियों में नामित किया गया है। एक तरफ प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस द्वारा निर्मित अमेजन ओरिजिनल सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज ने सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी सीरीज श्रेणी में नामांकन प्राप्त किया है...

नई दिल्ली। अपने सम्मोहक कंटेंट के साथ एक वैश्विक मंच पर छाप छोड़ते हुए अमेजन प्राइम वीडियो को आज प्रतिष्ठित 2020 इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स में दो श्रेणियों में नामित किया गया है। एक तरफ प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस द्वारा निर्मित अमेजन ओरिजिनल सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज ने सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी सीरीज श्रेणी में नामांकन प्राप्त किया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

The day just got a million times brighter!! #FourMoreShotsPlease nominated for #InternationalEmmyAwards2020 🙌🙌🙌🙌🙌 🤸‍♀️🤸‍♀️🤸‍♀️🤸‍♀️ So proud @rangitapritishnandy @aparnapurohit @tamagnag @directormenon @nupurasthana @misschamko @devikabhagat7 @nehapartimatiyani @antaralahiri @jabeen_merchant @tannishtha_c @iamkirtikulhari @sayanigupta @banij @aasthasharma @reannmoradian @suchijaggi @bhavyaarora @vishwakaramaravi @myrrajainmua @primevideoin @pritishnandycommunications @kavipandit @parichit5 @sohelsanwari @mikey_mccleary @milindrunning @_prat @rajeevsiddhartha @neilbhoopalam @lisaraniray @amupuri @ankurratheeofficial @parastomar @shibanidandekar @samirkochhar @prabalpanjabi

सित॰ 24, 2020 को 6:50पूर्वाह्न PDT बजे को Maanvi Gagroo (@maanvigagroo) द्वारा साझा की गई पोस्ट

अपर्णा पुरोहित ने कहा ये
वही अभिनेता अर्जुन माथुर को टाइगर बेबी और एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित अमेजन ओरिजिनल सीरीज मेड इन हेवन में अपनी उत्कृष्ट परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए नामांकित किया गया है।अमेजन प्राइम वीडियो से भारत मूल की प्रमुख, अपर्णा पुरोहित ने साझा करते हुए कहा कि यह गर्व और सम्मान का अवसर है कि हमारे भारतीय मूल ने इन प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय एमी नामांकन के साथ मान्यता प्राप्त की है।

हम लगातार ऐसी कहानियां बनाने का प्रयास करते हैं जो स्थानीय हों, लेकिन भूगोल, राष्ट्रीयता और जातीयता की सभी सीमाओं को पार कर सकती हैं और ये नामांकन इस बात की पुष्टि करते हैं कि हम सही रास्ते पर हैं। हम इस नामांकन से रोमांचित हैं और प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशंस, टाइगर बेबी और एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के साथ इस पल को साझा करते हुए बेहद खुशी महसूस हो रही है। प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस द्वारा निर्मित, फोर मोर शॉट्स प्लीज सर्वश्रेष्ठ हास्य श्रृंखला श्रेणी में एकमात्र भारतीय टाइटल है और अर्जुन माथुर भी एक अभिनेता द्वारा सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस की श्रेणी में प्रतिस्पर्धा करने वाले एकमात्र भारतीय हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Congratulations to our Emmy nominee Karan Mehra aka @arjun__mathur 🌻

सित॰ 24, 2020 को 6:45पूर्वाह्न PDT बजे को amazon prime video IN (@primevideoin) द्वारा साझा की गई पोस्ट

लगातार तीन सालों से बनाई अपनी जगह
अमेजन प्राइम वीडियो लगातार तीन वर्षों से अंतर्राष्ट्रीय एमी नामांकन का हिस्सा रहा है, जहां अमेजन ओरिजिनल सीरीज इनसाइड एज को 2018 में बेस्ट ड्रामा सीरीज के लिए नामांकित किया गया था और प्लेटफॉर्म की पहली अनस्क्रिप्टेड ऑरिजिनल सीरीज द रीमिक्स को 2019 में सर्वश्रेष्ठ नॉन-स्क्रिप्टेड एंटरटेनमेंट अवार्ड के लिए नामांकित किया था।

: Chandan

अमेजन प्राइम वीडियोइंटरनेशनल एमी अवार्ड्सAmazon Prime VideoInternational Emmy Awards

loading...