main page

हाथ में तकलीफ के बाद भी को-स्टार गोविंद नामदेव की बुक लॉन्च पर पहुंचे बिग-बी

Updated 08 February, 2019 05:02:11 PM

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हाल ही में गोविंद नामदेव की बुक "मधुकर शाह बुंदेला" के लॉन्च पर पहुंचे। इस दौरान बिग बी दोनों हाथों पर पट्टी बांधे हुए नजर आए। इतनी तकलीफ के बावजूद भी वो अपने फ्रेंड और को-स्टार की बुक लॉन्चिंग पर पहुंची ये बहुत बड़ी बात है।

मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हाल ही में गोविंद नामदेव की बुक "मधुकर शाह बुंदेला" के लॉन्च पर पहुंचे। इस दौरान बिग बी दोनों हाथों पर पट्टी बांधे हुए नजर आए। इतनी तकलीफ के बावजूद भी वो अपने फ्रेंड और को-स्टार की बुक लॉन्चिंग पर पहुंची ये बहुत बड़ी बात है। 

Bollywood Tadka, अमिताभ बच्चन इमेज, अमिताभ बच्चन फोटो, अमिताभ बच्चन पिक्चर

इतना ही नहीं अमिताभ के वहां पहुंचते ही गोविंग खुद उनको रीसिव करने बाहर पहुंचे और उनके पैर भी छुए। वहीं, बिग बी ने भी गोविंद को गले लगाकर तस्वीरें खिंचवाई। तस्वीरोंं में दोनों स्टार्स की जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। बिग बी और गोविंद को देखकर साफ पता चल रहा है कि दोनों एक दूसरे से मिलकर काफी खुश हैं।  

Bollywood Tadka, अमिताभ बच्चन इमेज, अमिताभ बच्चन फोटो, अमिताभ बच्चन पिक्चर

बुक लॉन्चिंग पर अमिताभ व्हाइट कुर्ते-पजामे के साथ ब्लू जैकेट पहने हुए नजर आए। वहीं, मीडिया को दिए इंटरव्यू में अमिताभ ने बताया कि गोविंद न केवल एक अच्छे एक्टर हैं बल्कि देश के सच्चे प्रेमी भी हैं।

Bollywood Tadka, अमिताभ बच्चन इमेज, अमिताभ बच्चन फोटो, अमिताभ बच्चन पिक्चर

उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब मुझे हिंदी पुस्तक लॉन्च के लिए आमंत्रित किया गया है और मुझे बेहद खुशी है, उन्होंने कहा-बुक की कहानी 1842 की अवधि के दौरान राजा मधुकर शाह की जीवन कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है,जिसमें शासक के रूप में उनकी वीरता और बहादुरी को दर्शाया गया है।

Bollywood Tadka, अमिताभ बच्चन इमेज, अमिताभ बच्चन फोटो, अमिताभ बच्चन पिक्चर

वहीं, किताब के बारे में बात करते हुए गोविंद ने बताया कि नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा (एनएसडी) से कोर्स खत्म करने के बाद मैं हमेशा फिल्मों में बिजी होने के बावजूद भी नाटकों में काम करने के लिए अपने पैतृक स्थान बुंदेलखंड जाता था।

Bollywood Tadka, अमिताभ बच्चन इमेज, अमिताभ बच्चन फोटो, अमिताभ बच्चन पिक्चर

यह कहानी शेक्सपियर के नाटक से प्रेरित है जो ब्रिटिश शासन के दौरान बुंदेलखंड के ऐतिहासिक युग और राजा मधुकर शाह की वीरता को दर्शाती है। नामदेव का नाम "मधुकर शाह बुंदेला" था।

Bollywood Tadka, अमिताभ बच्चन इमेज, अमिताभ बच्चन फोटो, अमिताभ बच्चन पिक्चर

वर्कफ्रंट की बात करें तो 68 साल के गोविंद नामदेव अब तक लगभग 115 फिल्मों में काम कर चुके हैं।  वह बॉलीवुड की फिल्मों सत्या, पुकार, राजू चाचा, सरकार राज, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं। 

Bollywood Tadka, अमिताभ बच्चन इमेज, अमिताभ बच्चन फोटो, अमिताभ बच्चन पिक्चर

: Neha

amitabh bachchan hindi newsnamdev book launch hindi newsmadhukar shah bundelaBollywood Hindi NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala Hindi NewsBollywood Celebrity Hindi News

loading...