main page

17 महीने के अयांश की ओर अमिताभ ने बढ़ाया मदद का हाथ,  16 करोड़ के इंजेक्शन के लिए तुरंत किया दान

Updated 11 September, 2021 09:24:58 AM

महानायक अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री में अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं। वह संकट के समय हर बार लोगों की ओर मदद का हाथ बढ़ाते हैं। फिर चाहे कोरोना काल में ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवाना हो या फिर गरीबों का खाना खिलाना हो बिग बी किसी ना किसी तरह लोगों की मदद करते हैं। हाल ही में एक बार फिर बिग बी ने मदद का हाथ बढ़ाया है। बिग बी 17 महीने के अयांश के लिए आगे हैं जिसे अपने इलाज के लिए 16 करोड़ के इंजेक्शन  की जरूरत है। दरअसल, हाल ही में अमिताभ बच्चन  के क्वीज शो ''कौन बनेगा करोड़पति'' के 13वें सीजन में ए

मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री में अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं। वह संकट के समय हर बार लोगों की ओर मदद का हाथ बढ़ाते हैं। फिर चाहे कोरोना काल में ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवाना हो या फिर गरीबों का खाना खिलाना हो बिग बी किसी ना किसी तरह लोगों की मदद करते हैं। हाल ही में एक बार फिर बिग बी ने मदद का हाथ बढ़ाया है।

Bollywood Tadka

बिग बी 17 महीने के अयांश के लिए आगे हैं जिसे अपने इलाज के लिए 16 करोड़ के इंजेक्शन  की जरूरत है। दरअसल, हाल ही में अमिताभ बच्चन  के क्वीज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 13वें सीजन में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और कोरियॉग्रफर फराह खान हिस्सा बनीं। दोनों जीती हुए रकम खास मकसद के लिए यूज करेंगी। जहां दीपिका पादुकोण बताती हैं कि वह अपने ही द्वारा सेटअप किए मेंटल हेल्थ फाउंडेशन के लिए आई हैं।

Bollywood Tadka

इसके बाद फराह खान बताती हैं कि वह यहां एक 17 महीने बच्चे अयांश के लिए आई हैं जो स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी से जूझ रहा है। ये सुन अमिताभ काफी भावुक हो जाते हैं। हाल ही में इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में अमिताभ बच्चन कहते हैं- 'देवियों और सज्जनों, फराह खान 17 माह के बच्चे अयांश के लिए खेल रही हैं जो कि एक गंभीर बीमारी से जूझ रहा है।' 

 

Bollywood Tadka

वीडियो में आगे अयांश की मां अपने बेटे और उसकी बीमारी के बारे में बताती हैं। वह कहती हैं-'शुरुआत के छह महीने सबकुछ ठीक रहा लेकिन इसके बाद अयांश के हाथ-पैर सही से काम नहीं कर पा रहे थे। इसको लेकर डॉक्टर्स ने बताया है कि अयांश को स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी नाम की बीमारी है।'

 

 

इसके बाद इमोशनल हुईं फराह खान कहती हैं- 'जब अयांश 2 वर्ष का होगा, तब एक दवाई जोलगेनस्मा से उसका इलाज किया जाएगा जो कि दुनिया का सबसे महंगा इंजेक्शन है। इसकी कीमत 16 करोड़ रुपए है और इससे इसका जीवन बचाया जा सकता है। हम अयांश को बचाना चाहते हैं।'

Bollywood Tadka

फराह खान की बात सुन अमिताभ बच्चन भावुक हो जाते हैं और कहते हैं- 'मुझे पता नहीं कि मुझे यह बात आपसे अभी करनी चाहिए या नहीं लेकिन फराह मैं भी व्यक्तिगत तौर पर इस कार्य में सहयोग करना चाहता हूं, मैं आपको राशि बाद में बताऊंगा। मुझे अभी यह चर्चा नहीं करनी है।' बिग बी की ये बात सुन राह हाथ जोड़कर उनका आभार व्यक्त करती हैं। 

Content Writer: Smita Sharma

Amitabh Bachchandonate moneySpinal Muscular AtrophyChildBollywood NewsBollywood News and GossipCelebrityLatest Television NewsTV Celebs Actors Gossip NewsTV Entertainment NewsTV Reality shows Updates

loading...