main page

एक्टिंग की दुनिया में कदम नहीं रखेंगी अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या, बोलीं- 'मैं पिता निखिल नंदा के बिजनेस में हाथ बंटाना चाहती हूं'

Updated 10 March, 2022 03:52:34 PM

एक्टर अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के शंहशाह हैं। 51 सालों से इंडस्ट्री में उनका सिक्का चल रहा है। अमिताभ की फिल्मी विरासत को बेटे अभिषेक बच्चन ने आगे बढ़ाया लेकिन वह पिता की तरह सफल नहीं हो पाए। वहीं बेटी श्वेता बच्चन फिल्मों में आने की बजाए बिजनेस संभाले काम किया। बॉलीवुड में सारा अली खान और जाह्नवी कपूर जैसे स्टारकिड डेब्यू कर चुके हैं। सुहाना खान और शनाया कपूर भी फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। इसी बीच सबकी निगाहें अमिताभ की नातिक नव्या नवेली नंदा पर थी। फैंस बेसब्री से नव्या के डेब्यू का इंत

मुंबई. एक्टर अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के शंहशाह हैं। 51 सालों से इंडस्ट्री में उनका सिक्का चल रहा है। अमिताभ की फिल्मी विरासत को बेटे अभिषेक बच्चन ने आगे बढ़ाया लेकिन वह पिता की तरह सफल नहीं हो पाए। वहीं बेटी श्वेता बच्चन फिल्मों में आने की बजाए बिजनेस संभाले काम किया। बॉलीवुड में सारा अली खान और जाह्नवी कपूर जैसे स्टारकिड डेब्यू कर चुके हैं। सुहाना खान और शनाया कपूर भी फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। इसी बीच सबकी निगाहें अमिताभ की नातिक नव्या नवेली नंदा पर थी। फैंस बेसब्री से नव्या के डेब्यू का इंतजार कर रहे थे लेकिन नव्या ने करोड़ों हिंदुस्तानियों का दिल तोड़ दिया है। नव्या बॉलीवुड में नहीं आने चाहती है।

Bollywood Tadka
नव्या नंदा ने कहा- 'वह कभी एक्टिंग या बॉलीवुड में आना ही नहीं चाहती थीं। वह पिता निखिल नंदा के बिजनेस में हाथ बंटाना चाहती हैं। मुझे डांस करना अच्छा लगता है लेकिन कभी ऐसा नहीं सोचा कि इन सबको सीरियसली लेना है। मैं कभी भी एक्टिंग  और डांस को बतौर करियर नहीं चुनना चाहती थीं। मैं बिजनेस को लेकर आगे बढ़ना चाहती हूं। मेरी दादी और आंटी भी वर्किंग विमेंस हैं और वह भी परिवार के बिजनेस को संभालती हैं। मैं नंदा परिवार की चौथी पीढ़ी हूं और परिवार की जिम्मेदारियों को संभालने के लिए उत्सुक हूं।'

Bollywood Tadka
नव्या ने आगे कहा- वह परिवार की विरासत को आगे बढ़ाने में इच्छुक हैं। वह बिजनेस को बढ़ाना चाहती हैं और परिवार को गर्व महसूस करवाना चाहती हैं। उन्होंने कभी भी एक्टिंग के बारे में सोचा ही नहीं। नव्या के फैसले के बाद फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा है। फैंस काफी समय से नव्या के डेब्यू का इंतजार कर रहे थे। 

Bollywood Tadka

Content Writer:

amitabh bachchangranddaughter navya naveli nandadebutBollywoodBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...