बाॅलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन बेहद दुखी हैं। उम्र के इस पड़ाव पर उनका बेहद करीबी साथी उनका साथ छोड़ हमेशा-हमेशा के लिए इस दुनिया से चला गया। बिग बी के प्यारे डॉगी का निधन हो गया है। इस खबर को खुद बिग बी ने फैंस के साथ शेयर किया। अपने प्यारे डॉगी के खो देने से बिग बी बेहद दुखी हैं। उन्होंने डाॅगी संग प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में वह डाॅगी को गोद में लिए उसे प्यार से निहार रहे हैं। इस प्यारी सी तस्वीर के साथ अमिताभ ने लिखा-'हमारे एक छोटे से दोस्त; काम के क्षण॥ फिर ये बड़े होते हैं॥ और
16 Nov, 2022 10:32 AMमुंबई: बाॅलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन बेहद दुखी हैं। उम्र के इस पड़ाव पर उनका बेहद करीबी साथी उनका साथ छोड़ हमेशा-हमेशा के लिए इस दुनिया से चला गया। बिग बी के प्यारे डॉगी का निधन हो गया है। इस खबर को खुद बिग बी ने फैंस के साथ शेयर किया।

अपने प्यारे डॉगी के खो देने से बिग बी बेहद दुखी हैं। उन्होंने डाॅगी संग प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में वह डाॅगी को गोद में लिए उसे प्यार से निहार रहे हैं। इस प्यारी सी तस्वीर के साथ अमिताभ ने लिखा-'हमारे एक छोटे से दोस्त; काम के क्षण॥ फिर ये बड़े होते हैं॥ और एक दिन छोड़ के चले जाते हैं।'

अमिताभ ने अपने प्यारे डॉगी को खोने का दर्द अपने ब्लॉग पर भी शेयर किया है, जहां उन्होंने इस दुखद पल को दिल दहला देने वाला कहा है। उन्होंने अपने ब्लॉग के पोस्ट में लिखा-'दिल दहला देने वाला लेकिन जब वे आसपास होते हैं तो वे हमारे जीवन की जान और आत्मा होते हैं..!!'

फैमिली मैन होने के साथ बिग बी एक डॉग लवर भी हैं। वह अक्सर ही अपने डॉगी संग फोटोज शेयर करके उसके लिए अपने प्यार को एक्सप्रेस करते थे। वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने डॉगी की कुछ तस्वीरें साझा कर इमोशनल पोस्ट लिखा है।
मालूम हो कि जून 2013 में अमिताभ बच्चन के प्यारे पालतू कुत्ते, शनौक, की एक दुर्लभ बीमारी के बाद निधन हो गया था।