main page

टोकियो ओलिंपिक में भारत की जीत पर ट्वीट कर ट्रोल हुए आमिताभ, यूजर बोले- इनका आधा जीवन तो गलतियां सुधारने में बीत जाएगा

Updated 10 August, 2021 03:36:46 PM

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 78 की उम्र में भी फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर बड़े मौकों पर अपने ट्वीट्स के जरिए फैंस का ध्यान खींचते रहते हैं। बीते दिन अमिताभ टोकियो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के लिए नीरज चोपड़ा की तारीफ में एक ट्वीट किया था, जिसमें वह एक गलती कर बैठे। बस फिर क्या, यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। दरअसल, अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में भारत की ओलिंपिक टीम की तारीफ करते हुए लिखा था- ''एक सीने ने, 103 crore सीने चौड़े कर दिए और भारतीय

बॉलीवुड तड़का टीम. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 78 की उम्र में भी फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर बड़े मौकों पर अपने ट्वीट्स के जरिए फैंस का ध्यान खींचते रहते हैं। बीते दिन अमिताभ टोकियो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के लिए नीरज चोपड़ा की तारीफ में एक ट्वीट किया था, जिसमें वह एक गलती कर बैठे। बस फिर क्या, यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। 


दरअसल, अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में भारत की ओलिंपिक टीम की तारीफ करते हुए लिखा था- 'एक सीने ने, 103 crore सीने चौड़े कर दिए और भारतीय Olympic Team ने विश्व भर में देश का झंडा गाड़ दिया।' 

 

इस ट्वीट में अमिताभ ने भारत की जनसंख्या 130 करोड़ के बजाय 103 करोड़ लिख दी, जिस पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।

 

एक यूजर ने रिट्वीट करते हुए लिखा- इनका आधा जीवन गलतियां ठीक करने में ही चला जाएगा।


दूसरे ने लिखा- 103 करोड़?? ये ज्ञान कौन सी यूनिवर्सिटी पर प्राप्त हुआ है। अंधभक्ति में बची 27 करोड़ जनता को नाइजीरिया पहुंचा दिया गया चिचा।
अन्य ने लिखा- सर 27 करोड़ कहां गायब हो गए।
ऐसे ही अन्य कईयों ने भी रिट्वीट कर एक्टर को जमकर ट्रोल करने की कोशिश की।
 

Content Writer: suman prajapati

Amitabh BachchantrolledtweetingIndiavictoryTokyo OlympicsBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...