main page

अमिताभ बच्चन की अपील-'कोरोना से लड़ने में करें भारत की मदद',खुद भी डोनेट किए 2 करोड़

Updated 10 May, 2021 08:10:27 AM

कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है। रोजाना लाखओं लोग संक्रमित और हजारों इस वायरस से मर रहे हैं। इस वायरस से जान के साथ-साथ देश की आर्थिक हालात भी खराब हुई। ऐसे में बी-टाउन स्टार्स देश के लोगों की मदद कर रहे हैं। इसके साथ ही वह लोगों को मदद करने की भी गुजारिश कर रहे हैं। हाल ही में बाॅलीवुड के

मुंबई: कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है। रोजाना लाखओं लोग संक्रमित और हजारों इस वायरस से मर रहे हैं। इस वायरस से जान के साथ-साथ देश की आर्थिक हालात भी खराब हुई। ऐसे में बी-टाउन स्टार्स देश के लोगों की मदद कर रहे हैं।

Bollywood Tadka

इसके साथ ही वह लोगों को मदद करने की भी गुजारिश कर रहे हैं। हाल ही में बाॅलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में दुनिया से कोरोनोवायरस की घातक लहर से लड़ रहे भारत की मदद करने की अपील की।78 साल के अमिताभ इस ग्लोबल इवेंट के प्रमोशनल वीडियो में कह रहे हैं कि दुनिया के लोग भारत की इस खतरनाक वायरस से लड़ने में मदद करें।

 

 

वीडियो में अमिताभ कह रहे हैं- 'नमस्कार मैं अमिताभ बच्चन, मेरा देश भारत कोरोना की अचानक आई दूसरी लहर से जूझ रहा है। ग्लोबल सिटीजन होने के नाते मैं बाकी ग्लोबल सिटीजन से अपील करता हूं कि वे अपनी सरकारों, फार्मास्युटिकल कंपनियों से बात करें और उन्हें दान करने, मदद करने के लिए के लिए कहें। जनता की मदद करने के लिए जो इस समय सबसे ज्यादा जरूरी है। हर कोशिश मायने रखती है। जैसा कि महात्मा गांधीजी ने कहा था- 'विनम्रता से आप दुनिया को हिला सकते हैं। शुक्रिया।'' इस लाइव इवेंट में सेलेना गोमेज, प्रिंस हैरी और मेगन मॉर्केल, जेनिफर लोपेज, बेन एफलेक जैसे सेलेब्स हिस्सा ले रहे हैं। इवेंट 9 मई को रात 8 से 9 बजे तक हुआ, वहीं इसका रिपीट टेलीकास्ट 10 और 11 मई को भी किया जाएगा।'

इसके अलावा अमिताभ ने अपने एक पोस्ट के जरिए वैक्सीनेशन के महत्व पर भी जोर दिया गया है। बच्चन ने लिखा- 'कोरोना को हराने का एक मात्र रास्ता है वैक्सीनेशन। इसलिए जॉइन करें और सपोर्ट करें ग्लोबल सिटीजन को जिसकी इंडिया को जरूरत है। कॉमेडी सेंट्रल, वायाकॉम 18, वीएच1 और विजक्राफ्ट इंडिया लाए हैं वैक्स लाइव कंसर्ट, ताकि दुनिया कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक हो सके।'

Bollywood Tadka

2 करोड़ का दिया डोनेशन

बिग बी ने दिल्ली में कोविड सेंटल के लिए 2 करोड़ रुपए भी दिए हैं। कोविड केयर फेसिलिटी रकाबगंज गुरुद्वारा ने इस बात की जानकारी दी है। सोमवार को खुलने वाले इस  सेंटर में 300 बेड होंगे। इस डोनेशन के बारे में जानकारी देते हुए अकाली दल पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा ने लिखा- 'जब दिल्ली ऑक्सीजन के लिए तड़प रही थी, अमिताभ ने लगभग हर दिन मुझे फोन करके इस फेसिलिटी के बारे में पूछा।'

Content Writer: Smita Sharma

amitabh bachchanrequestgloballyhelp indiafightcovid 19Bollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...