main page

अमरीश पुरी के जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें

Updated 22 June, 2019 08:01:24 PM

निशांत, गांधी, कुली, नगीना, राम लखन, मिस्‍टर इंडिया, त्रिदेव, फूल और कांटे, विश्वात्मा, दामिनी, करण अर्जुन, कोयला जैसी कई फिल्मों में अपने दमदार एक्टिंग से लोगों का मनोरंजन करने वाले दिग्गज एक्टर अमरीश पुरी का आज जन्मदिन है। अमरीश पुरी के 87वें जयंती के खास मौके पर गूगल ने उन्हें खास अंदाज़ में याद

मुंबईः निशांत, गांधी, कुली, नगीना, राम लखन, मिस्‍टर इंडिया, त्रिदेव, फूल और कांटे, विश्वात्मा, दामिनी, करण अर्जुन, कोयला जैसी कई फिल्मों में अपने दमदार एक्टिंग से लोगों का मनोरंजन करने वाले दिग्गज एक्टर अमरीश पुरी का आज जन्मदिन है। अमरीश पुरी के 87वें जयंती के खास मौके पर गूगल ने उन्हें खास अंदाज़ में याद किया है। गूगल ने डूडल बनाकर अमरीश पुरी के सिनेमा में योगदान को याद किया।
Bollywood Tadka
अमरीश पुरी ने अपनी कड़क और रौबदार आवाज से बॉलीवुड में खलनायकी को एक अलग पहचान दी। वे इंडस्‍ट्री के एक बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता थे। भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उनका जन्‍म पंजाब के नौशेरा गांव में 22 जून 1932 को हुआ था। बताया जाता है कि अमरीश पुरी अपने पहले ही स्‍क्रीन टेस्‍ट में फेल हो गए थे।
Bollywood Tadka
अमरीश पुरी ने अपने फिल्‍मी करियर की शुरूआत वर्ष 1971 की फिल्‍म 'प्रेम पुजारी' से की थी। इस फिल्‍म में उनका रोल बहुत छोटा था। इसके बाद उन्‍होंने फिल्‍म 'रेशमा और शेरा' में अमिताभ बच्‍चन के साथ काम किया। इसके बाद एक के बाद एक कई फिल्‍मों में काम किया। साल 1987 में आई फिल्‍म 'मिस्‍टर इंडिया' में मोगेंबो के किरदार ने उन्‍हें सिनेमा के इतिहास का सबसे खूंखार विलेन बना दिया। फिल्‍म में अनिल कपूर और श्रीदेवी भी मुख्‍य भूमिका में थे।
Bollywood Tadka
अमरीश पुरी को लेकर आज आपको एक रोचक बात बताने जा रहे हैं कि साल 1985 में अमरीश पुरी फिल्म 'जबरदस्त' की शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म को आमिर के चाचा नासिर हुसैन डायरेक्ट कर रहे थे। आमिर भी इसके असिस्टेंट डायरेक्टर थे और डायरेक्‍शन की बारीकियां सीख रही थीं। आमिर के पास इस फिल्म के एक्शन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी थी।
Bollywood Tadka
अमरीश पुरी जब एक्‍शन सीन की शूटिंग कर रहे थे तो आमिर ने अमरीश पुरी को सीन समझा दिया था। हालांकि अमरीश पुरी, आमिर के मुताबिक सीन नहीं कर रहे थे। आमिर बार-बार उन्‍हें टोक रहे थे। इस पर अमरीश पुरी उनसे नाराज हो गए और उनपर चिल्‍लाने लगे। हालांकि बाद में उन्‍हें अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्‍होंने आमिर खान से माफी मांग ली। अमरीश पुरी ने अपने करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया।

: Pawan Insha

amrish puri birthday interesting factsamrish puri birthdayamrish puribollywoodbollywood acotrbollywood masalabollywood hindi newsjagbanipunjab kesaribollywood latest news

loading...