स्टारकिड्स किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने ही रहते हैं। इन्हें अक्सर एक-साथ पार्टियां करते देखा जाता है। एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर, शनाया कपूर और अनन्या पांडे अच्छी दोस्त हैं। बीती रात तीनों को दोस्तों के साथ डिनर डेट के दौरान स्पॉट किया गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
16 May, 2022 12:42 PMमुंबई. स्टारकिड्स किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने ही रहते हैं। इन्हें अक्सर एक-साथ पार्टियां करते देखा जाता है। एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर, शनाया कपूर और अनन्या पांडे अच्छी दोस्त हैं। बीती रात तीनों को दोस्तों के साथ डिनर डेट के दौरान स्पॉट किया गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

तस्वीरों में जाह्नवी गोल्डन क्रॉप टॉप और ग्रीन शॉर्ट स्कर्ट में नजर आ रही है। लाइट मेकअप और ओपन हेयर्स से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है। इस लुक में एक्ट्रेस बेहद हॉट लग रही है। वहीं अनन्या पिंक कलर की ड्रेस में गॉर्जियस लग रही है और शनाया क्रीम कलर की शॉर्ट में स्टनिंग लग रही है।

तीनों के आस-पास फैंस की खूब भीड़ नजर आ रही है। जाह्नवी, अनन्या और शनाया के साथ सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी दिखाई दिए। फैंस इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।

काम की बात करें तो जाह्नवी बहुत जल्द फिल्म 'बॉम्बे गर्ल' में नजर आने वाली है। इसके अलावा एक्ट्रेस गुड लक जैरी, दोस्ताना 2, रणभूमि और तख्त में भी नजर आएंगी। वहीं अनन्या को आखिरी बार फिल्म 'गहराइयां' में देखा गया था।

अब एक्ट्रेस बहुत जल्द फिल्म 'लाइगर' में नजर आने वाली है। इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ विजय देवरकोंडा नजर आएंगे। इसके अलावा एक्ट्रेस 'खो गए हम कहां' में भी दिखाई देगी और शनाया बहुत जल्द फिल्म 'बेधकड़' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है।