main page

वेडिंग एनिवर्सरी पर अंगद बेदी ने शेयर की आनंद-कारज अनदेखी झलकियां, खास पोस्ट लिख पत्नी नेहा को दी 'कम खर्चा' करने की सलाह

Updated 10 May, 2022 05:29:53 PM

एक्टर अंगद बेदी और एक्ट्रेस नेहा धूपिया बॉलीवुड इंडस्ट्री के मोस्ट लविंग कपल्स में से एक हैं। दोनों एक साथ हमेशा जबरदस्त बॉन्डिंग बनाते हैं। आज इंडस्ट्री के इस मशहूर कपल की सालगिरह है। 10 मी को कपल अपनी चौधी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहा है। इस मौके पर अंगद बेदी ने खास वीडियो शेयर कर पत्नी नेहा के लिए खास पोस्ट लिखा है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर अंगद बेदी और एक्ट्रेस नेहा धूपिया बॉलीवुड इंडस्ट्री के मोस्ट लविंग कपल्स में से एक हैं। दोनों एक साथ हमेशा जबरदस्त बॉन्डिंग बनाते हैं। आज इंडस्ट्री के इस मशहूर कपल की सालगिरह है। 10 मी को कपल अपनी चौधी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहा है। इस मौके पर अंगद बेदी ने खास वीडियो शेयर कर पत्नी नेहा के लिए खास पोस्ट लिखा है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।


अंगद बेदी ने अपने इंस्टाग्राम पर नेहा धूपिया संग शादी की तस्वीरों वाला एक वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- ''हैप्पी 4 साल मिस्ट्रेस बेदी!! 10 मई 2018-2022 चार साल बंदा अंदर हुआ था, आज भी अंदर ही है!! विवाह से पहले पैसे भी नहीं थे.. न ही खर्चे थे.. लेकिन फिर..तुम भी नहीं थे..न ही मेहर थी न ही गुरिक। सब कुछ बढ़ा इन चार सालों में। बस खर्चे कम करो।''


एक्टर ने आगे लिखा- ''चुटकुले के अलावा आपने मुझे बहुत कुछ दिया है और इस अद्भुत घर को एक साथ रखा है। आपके साथ समय बिताना हमेशा सबसे खास एहसास होता है.. लड़ना..चिल्लाना..रोना..सब कुछ है !! मुझे पता है कि तुम मेरी पीठ हो और मैं तुम्हारी। आइए प्लान न बनाएं... पानी की तरह बनें और अपनी शेप और फॉर्म खोजते हैं। जीवन को पूरी तरह से जीना है। वाहेगुरु मेहर करे। @नेहा धूपिया.''

Bollywood Tadka


एक्टर के इस पोस्ट पर नेहा धूपिया ने रिप्लाई करते हुए कमेंट में लिखा-  ''My love ❤️ I love you. हम को हैप्पी एनिवर्सरी @angadbedi.''

 

इसके अलावा नेहा धूपिया ने अपने पति के लिए अपने इंस्टाग्राम पर भी खास पोस्ट किया। उन्होंने अंगद संग बिताए खास पलों का वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- ''4 साल.. दो बच्चे और हमेशा के लिए साथ #happyanniversary मेरे प्यार @angadbedi ♥️''

 


एनिवर्सरी पर एक दूजे के लिए किया कपल का ये खास पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स कमेंट कर दोनों को इस मौके के लिए बधाइयां भी दे रहे हैं।


बता दें, नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने 2018 में दिल्ली में एक गुरुद्वारे शादी में शादी रचाई थी। शादी के बाद कपल दो बच्चो के पेरेंट्स बने, जिनका नाम मेहर और गुरिक है।

Content Writer: suman prajapati

Angad Bedisharesspecial postwifeNeha Dhupiawedding anniversaryBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity NewsEntertainment

loading...