main page

विवादो के बाद रिलीज हुई ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर अनुपम खेर ने दिया बयान

Updated 13 January, 2019 12:57:57 AM

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर अभिनीत फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म की कई जगहोें पर विरोध भी हुआ है, तो कई जगह पर इस फिल्म....

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर अभिनीत फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म की कई जगहोें पर विरोध भी हुआ है, तो कई जगह पर इस फिल्म को दिखाने पर भी विरोध जताया है। इसको लेकर अनुपम खेर का कहना है कि उनकी अभिनीत फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ बेहद ईमानदारी के साथ बनायी गई है और इसके पीछे कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है।
Bollywood Tadka
विजय रत्नाकर गुट्टे के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ संजय बारू की किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर आधारित है। यह फिल्म 11 जनवरी को रिलीज हो गयी है। फिल्म में अनुपम खेर ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका जबकि अक्षय खन्ना ने संजय बारू की भूमिका निभाई है।

अनुपम खेर का कहना है कि फिल्म की रिलीज के पीछे हमारा कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है। अक्षय खन्ना ने एक अच्छी बात कही थी कि यह फिल्म लोगों को डिबेट करने का मौका देगी न कि विवाद का। उन्होंने कहा,‘‘ लोगों में उत्साह है कि मैं पूर्व प्रधानमंत्री की भूमिका निभा रहा हूं, दर्शक तय करेंगे कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल होगी या नहीं।’’
 

: Pawan Insha

the accidental prime ministeranupam kherbollywoodBollywood Hindi NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala Hindi NewsBollywood Celebrity Hindi News

loading...