main page

#JusticeforSushant: अब अनुपम खेर ने मांगा सुशांत के लिए इंसाफ, बोले- आंख मूंदना कायरता की निशानी...

Updated 05 August, 2020 09:22:26 AM

क्टर सुशांत सिंह राजपूत के मामले में लगातार सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस पर निशाना बनाया जा रहा है। सुशांत के चाहने वाले लगातार इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। अब हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के निधन के मामले में एक्टर अनुपम खेर का रिएक्शन आया है।

मुंबई: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मामले में लगातार सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस पर निशाना बनाया जा रहा है। सुशांत के चाहने वाले लगातार इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। अब हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के निधन के मामले में एक्टर अनुपम खेर का रिएक्शन आया है। अनुपम खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह इस मामले में आंख मूंदना कायरता की निशानी है। अनुपम खेरसुशांत सिंह राजपूत को लेकर कहा-ऺ'सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु का किस्सा 14 जून से अब तक जहां पहुंचा है, इतने उतार-चढ़ाव के बाद तो इस पर ना बोलना आंख मूंदने वाली बात है।'

Bollywood Tadka

उन्होंने आगे कहा- 'बहुत दिनों तक मैंने नहीं बोला है या शायद बहुत से लोग नहीं बोलना चाह रहे क्योंकि समझ नहीं आ रहा कि क्या बोलें? लेकिन अब जो स्थिति एक नजर आ रही है, उसमें बिना किसी को दोष दिए हुए इतना तो हमारा फर्ज बनता है कि हम उसको एक लॉजिकल एंड तक लेकर जाएं । एक सह-कलाकार होने के नाते, एक को-एक्टर होने के नाते, एक इंसान होने के नाते। वह किसी का बेटा है, किसी का भाई है। हम सबने उसकी प्रशंसा की है और उसने बहुत अच्छा काम किया है।इस समय चुप रहना, जरूरी नहीं है कि हमें किसी को क्रिटिसाइज करना है. उसकी मौत का एक लॉजिकल एंड बहुत जरूरी है।

 

Bollywood Tadka

यह कैसे हो सकता है, इसमें कौन कसूरवार है, और कौन नहीं है, यह फैसला तो होना ही चाहिए. ना केवल मेरा, ना उसके फैन्स का, 50 थ्योरी हैं, हम उससे एग्री करें या ना करें, लेकिन जो कुछ भी हो रहा है उसका एक अंत तो होना ही चाहिए। जो भी उसके लिए इंसाफ की गुहार कर रहे हैं, उनको तो हमको महसूस कराना चाहिए की हम उनके साथ हैं।आंख मूंदना तो कायता की निशानी है और कायर होना अच्छी बात नहीं है।' 

Bollywood Tadka

अनुपम खेर का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा- 'सुशांत के परिवार और फैंस को सच्चाई जानने की जरूरत है। काफी कुछ कहा जा रहा है और कई सारी थ्योरियां चल रही हैं लेकिन अब यह नहीं बचा है कि कौन किसी तरह खड़ा है।अब यह पक्का करना है कि यह केस एक लॉजिकल अंत तक पहुंचे।हमें सबको सच्चाई का पता होना चाहिए।' 

Bollywood Tadka

बता दें कि अनुपम ने सुशांत के करियर की सबसे हिट फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में उनके पिता का रोल निभाया था। स्क्रीन पर अनुपम और सुशांत भी बाप-बेटे के रोल में काफी सराहे गए थे।
 

: Smita Sharma

anupam kherseeksjusticesushant singh rajputBollywoodBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...