main page

अशोक स्तंभ विवाद: 'शेर के दांत होंगे तो दिखाएगा ही! आख़िरकार स्वतंत्र भारत का शेर है...विरोधियों को अनुपम-विवेक का करारा जवाब

Updated 13 July, 2022 12:50:47 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नए संसद भवन के राष्ट्रीय चिह्न अशोक स्तंभ का अनावरण किया, जिसे लेकर विपक्ष ने आपत्ति जताई। हैदराबाद के सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इसे संवैधानिक मानदंडों का उल्लंघन बताया। इसी बीच एक्टर अनुपम खेर और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री भी अशोक स्तंभ के विवाद में कूद पड़े हैं और विरोधियों को करारा जवाब दिया है।

बॉलीवुड तड़का टीम. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नए संसद भवन के राष्ट्रीय चिह्न अशोक स्तंभ का अनावरण किया, जिसे लेकर विपक्ष ने आपत्ति जताई। हैदराबाद के सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इसे संवैधानिक मानदंडों का उल्लंघन बताया। इसी बीच एक्टर अनुपम खेर और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री भी अशोक स्तंभ के विवाद में कूद पड़े हैं और विरोधियों को करारा जवाब दिया है।

 

इस विवाद में ट्वीट करते हुए अनुपम खेर ने लिखा, रे भाई! शेर के दांत होंगे तो दिखाएगा ही! आख़िरकार स्वतंत्र भारत का शेर है। ज़रूरत पड़ी तो काट भी सकता है! जय हिंद! एक्टर ने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो को भी शेयर किया जिसमें राष्ट्रीय चिह्न अशोक स्तंभ दिख रहे हैं।

 

वहीं विवेक अग्निहोत्री ने इस मुद्दे पर प्रशांत भूषण के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, 'अर्बन नक्सल बिना दांतों वाला शांत शेर चाहते हैं, ताकि वे इन्हें पालतू जानवरों की तरह इस्तेमाल कर सके।' 

 


एक अन्य ट्वीट में डायरेक्टर ने लिखा, 'सेंट्रल विस्टा के नए राष्ट्रीय प्रतीक ने एक बात साबित कर दी है कि अर्बन नक्सलों को केवल एंगल बदलकर मूर्ख बनाया जा सकता है। खास तौर पर नीचे के एंगल से।'


 

Content Writer: suman prajapati

Anupam KherVivek AgnihotritweetsAshoka Pillar ControversyBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity NewsEntertainment

loading...