main page

Mumbai Building Collapse: अर्जुन-परिणीति समेत इस स्टार ने ट्वीट कर मृतकों के परिवारों के प्रति जताई संवेदना

Updated 17 July, 2019 09:03:45 AM

साउथ मुंबई के  डोंगरी इलाके में मंगलवार को 11 बजकर 40 मिनट पर एक चार मंजिला बिल्डिंग गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया। बताया जा रहा है टंडेल रोड पर बनी केसरबाई नाम की इस बिल्डिंग में 15 परिवारों के आशियाने थे। पीटीआई के मुताबिक, इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 40 लोग घायल हुए हैं। काफी संख्या में स्थानीय लोग भी बचाव के काम में जुटे।

मुंबई: साउथ मुंबई के  डोंगरी इलाके में मंगलवार को 11 बजकर 40 मिनट पर एक चार मंजिला बिल्डिंग गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया। बताया जा रहा है टंडेल रोड पर बनी केसरबाई नाम की इस बिल्डिंग में 15 परिवारों के आशियाने थे। पीटीआई के मुताबिक, इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 40 लोग घायल हुए हैं। काफी संख्या में स्थानीय लोग भी बचाव के काम में जुटे।

Bollywood Tadka

मुंबई बिल्डिंग रिपेयर एंड रिकंस्ट्रक्शन बोर्ड के अनुसार ये इमारत अनधिकृत थी। वहीं इस हादसे पर बॉलीवुड स्टार्स भी अपना दुख प्रकट किया है। स्टार्स ने सोशल मीडिया के जरिए घायलों के जल्द ठीक होने और मृतकों की आत्मा की शांति की कामना की है। 

Bollywood Tadka

 

अर्जुन कपूर
 

एक्टर अर्जुन कपूर ने इस बात पर दुख जताया और ट्वीट कर लिखा-'मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं जो इस हादसे में अपनों की जान गवां बैठे हैं। उम्मीद करता हूं कि मलबे में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।'

 

Bollywood Tadka

 

परिणीति चोपड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने इस दर्दनाक हादसे पर अपना दुख प्रकट किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा-'डोंगरी में हुए इस हादसे के बारे में सुनकर काफी हैरान हुए। इस दुख की घड़ी में मेरी दिल से पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए संवेदनाएं हैं।'

 Bollywood Tadka

आयुष्मान खुराना

एक्टर और सिंगर आयुष्मान खुराना ने भी इस हादसे पर अपना दुख सोशल मीडिया पर जाहिर किया है। आयुष्मान ने लिखा- 'यह खबर सुन काफी दुख हुआ। मेरी प्रार्थना घायलों के साथ है। #MumbaiBuildingCollapse।'

Bollywood Tadka

गौरतलब है कि मुंबई के इस हादसे को लेकर बीएमसी के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार डोंगरी में टंडेल मार्ग पर स्थित भूतल के अतिरिक्त चार मंजिल वाली इस ‘केशरबाई बिल्डिंग’ का एक बड़ा हिस्सा सुबह करीब 11 बजकर 40 मिनट पर गिर गया। पुलिस ने बताया कि हादसे में अभी तक 11 लोगों की मौत हुई है और पांच अन्य घायल हुए हैं। बेहद घनी आबादी और संकरी सड़कों वाले इलाके में स्थित इस इमारत में काफी लोग रह रहे थे। इसके मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी इस बचाव कार्य में जुटे और मलबा हटाने में मदद कर रहे हैं।
 

: Smita Sharma

Arjun KapoorParineeti ChopraAyushmann KhurranacondolencesfamiliesdeadMumbai Building CollapseBollywoodBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...