main page

गोवारिकर की ‘मोहनजोदड़ो’ का प्रदर्शन टला

Updated 16 January, 2015 10:26:15 AM

फिल्मकार आशुतोष गोवारिकर की महत्वकांक्षी फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ के प्रदर्शन की तारीख आगे बढ़ा दी गई है।

नई दिल्ली: फिल्मकार आशुतोष गोवारिकर की महत्वकांक्षी फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ के प्रदर्शन की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। पहले फिल्म का प्रदर्शन अगले साल गणतंत्र दिवस से ठीक पहले होना था, लेकिन अब यह अगस्त 2016 में प्रदर्शित होगी। अभिनेता ऋतिक रौशन और अभिनेत्री पूजा हेगड़े की मुख्य भूमिकाओं वाली ‘मोहनजोदड़ो’ पहले 22 जनवरी को प्रदर्शित होनी थी। 

एक बयान के अनुसार डिजनी इंडियाज स्टूडियो बिजनेस और आशुतोष गोवारिकर प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड (एजीपीपीएल) के सहनिर्माण में बनी फिल्म 12 अगस्त, 2016 को प्रदर्शित होगी। फिल्म सिंधु घाटी सभ्यता के दौर की प्रेम कहानी पर आधारित है। ‘लगान’, ‘जोधा-अकबर’ और ‘खेलें हम जी जान से’ के बाद ‘मोहनजोदड़ो’ गोवारिकर की चौथी ऐतिहासिक फिल्म है। इस समय गोवारिकर का टीवी कार्यक्रम ‘एवरेस्ट’ स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहा है।

 
:

Ashutosh GowarikerMohenjo DaroRepublic DayLagaanJodhaa AkbarKhelein Hum Jee Jaan SeyHrithik RoshanBollywood news

loading...