main page

एण्डटीवी के कलाकारों ने नेशनल टूरिज्म डे के मौके पर करवाई पंजाब की सैर

Updated 24 January, 2022 06:26:13 PM

पर्यटन को प्रमोट करने और उसे प्रोत्साहन देने के लिये हर साल 25 जनवरी को नेशनल टूरिज्म डे मनाया जाता है। एण्डटीवी के कलाकारों तेज सप्रू (प्रजापति दक्ष, ‘बाल शिव‘), शिव्या पठानिया (देवी पार्वती, ‘बाल शिव‘) और रोहिताश्व गौड़ (मनमोहन तिवारी, ‘भाबीजी घर पर हैं‘) ने राज्य में अपने पसंदीदा स्थलों और ऐसी जगहों के बारे में बात की जिन्हें जरूर देखना चाहिये।

नई दिल्ली/। पर्यटन को प्रमोट करने और उसे प्रोत्साहन देने के लिये हर साल 25 जनवरी को नेशनल टूरिज्म डे मनाया जाता है। एण्डटीवी के कलाकारों तेज सप्रू (प्रजापति दक्ष, ‘बाल शिव‘), शिव्या पठानिया (देवी पार्वती, ‘बाल शिव‘) और रोहिताश्व गौड़ (मनमोहन तिवारी, ‘भाबीजी घर पर हैं‘) ने राज्य में अपने पसंदीदा स्थलों और ऐसी जगहों के बारे में बात की जिन्हें जरूर देखना चाहिये। 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Awesome Indians (@awsmindians)

तेज सप्रू, पंजाब के एक बेहद लोकप्रिय अभिनेता हैं जो अब एण्डटीवी के ‘बाल शिव‘ में प्रजापति दक्ष की भूमिका निभा रहे हैं, उन्होंने बताया, “पंजाब में कई खूबसूरत किले और महल, प्राचीन स्मारक और स्थापत्य के चमत्कारिक नमूने हैं। जब भी मैं पंजाब जाता हूं, मैं वहां अपने दिल का एक टुकड़ा छोड़ आता हूं। मुझे वहां जो गर्मजोशी मिलती है, ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है।‘‘

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by ShivyaPathania (@shivyapathania)

एण्डटीवी के ‘बाल शिव‘ में देवी पार्वती की भूमिका निभा रहीं शिव्या पठानिया कहती हैं, ‘‘ पंजाब एक खूबसूरत भूमि है। लोगों से लेकर खाने तक, यहां का पूरा माहौल आपको अपने होमटाउन का एहसास कराता है, भले ही यह आपका ना हो। मैं कई बार पंजाब आ चुकी हूं और वहां हमेशा कुछ नया देखने को मिलता है। अमृतसर का स्वर्ण मंदिर, मेरे लिये एक दर्शनीय स्थल है। ऐसा माना जाता है कि स्वर्ण मंदिर अमृत के कुंड से घिरा हुआ है और दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों में से एक है। मेरा मानना है कि हर किसी को अपने जीवन में कम से कम एक बार स्वर्ण मंदिर जरूर जाना चाहिये और इसकी असली सुंदरता और जीवंतता का अनुभव करना चाहिये।“

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Manmohan Tiwari.(1.5k) (@manmohan._tiwari)

मुंह में पानी लाने वाले पंजाबी व्यंजनों के बारे में एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में मनमोहन तिवारी की भूमिका निभा रहे रोहिताश्व गौड़ कहते हैं, “सदाबहार मक्के दी रोटी और सरसों का साग, अमृतसरी कुलचा, छोले भटूरे, तंदूरी चिकन का सबसे भारी भरकम नाश्ता और हां, कोई पंजाब की प्रसिद्ध लस्सी को कैसे भूल सकता है, कोई भी भोजन इसके बिना पूरा नहीं होता! मैं उन पर झूमना बंद नहीं कर सकता। पंजाब की यात्रा करने का मेरा मुख्य उद्देश्य लजीज पंजाबी व्यंजनों का स्वाद लेना है जो न केवल भारत में लोकप्रिय है बल्कि पूरे विश्व में इसकी धाक है। मैं कभी भी कोई व्यंजन मिस नहीं करता। पंजाब मेरा दिल है और दुनिया में इसकी मेरे दिल में एक खास जगह है।‘‘

देखिये, ‘बाल शिव‘ रात 8 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर

Content Writer: Deepender Thakur

एण्डटीवी के कलाकारतेज सप्रूशिव्या पठानियारोहिताश्व गौड़नेशनल टूरिज्म डेArtists of and TVtour of Punjaboccasion of National Tourism Day

loading...