main page

BJP में शामिल होते ही टीवी के 'राम' अरुण गोविल ने ममता दीदी पर साधा निशाना, बोले-'जय श्री राम' के नारे से उन्हें चिड़चिड़ाहट क्यों

Updated 19 March, 2021 10:58:37 AM

टीवी के लोकप्रिय सीरियल ‘रामायण’ में श्रीराम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीते गुरुवार 18 मार्च को एक्टर ने दिल्ली स्थित बीजेपी दफ्तर में पार्टी को ज्वॉइन किया। बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद टीवी के राम ने अपने विचार भी साझा किए और बातों ही बातों में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना भी साधा। दरअसल, पश्चिम बंगाल में इसी महीने के आखिर में चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में अरुण गोविल का चुनाव से ऐन पहले बीजेपी में शामिल होना काफी अहम माना जा रहा है। बीजे

बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी के लोकप्रिय सीरियल ‘रामायण’ में श्रीराम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीते गुरुवार 18 मार्च को एक्टर ने दिल्ली स्थित बीजेपी दफ्तर में पार्टी को ज्वॉइन किया। बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद टीवी के राम ने अपने विचार भी साझा किए और बातों ही बातों में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना भी साधा।

Bollywood Tadka


दरअसल, पश्चिम बंगाल में इसी महीने के आखिर में चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में अरुण गोविल का चुनाव से ऐन पहले बीजेपी में शामिल होना काफी अहम माना जा रहा है। बीजेपी ज्वॉइन करते ही अरुण ने कहा “'इस समय जो हमारा कर्तव्य है वो करना चाहिए। मुझे राजनीति आज से पहले समझ नहीं आती थी। लेकिन मोदी जी ने जब से देश को संभाला है तब से देश की परिभाषा ही बदल गई है। मेरे दिल दिमाग में जो होता है कर देता हूं।' 

Bollywood Tadka

 

बताया क्यों हुए बीजेपी में शामिल

अरुण गोविल ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बताया कि आखिर वो बीजेपी में क्यों शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का 'जय श्रीराम' के नारे को लेकर चिड़चिड़ाहट ने उन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए सोचने पर मजबूर किया। ममता बनर्जी को 'जय श्रीराम' के नारे से जो चिड़चिड़ाहट है, मेरे लिए भाजपा में शामिल होने का एक ट्रिगर प्वाइंट था। 'जय श्रीराम' कहने में कुछ भी गलत नहीं है। यह एक नारा नहीं है, एक राजनीतिक नारा भी नहीं है। यह हमारे लिए जीवन का एक तरीका है, यह हमारी संस्कृति और लोकाचार का प्रतिनिधित्व करता है।'' 

Bollywood Tadka


बता दें, अरुण गोविल ने धार्मिक धारावाहिक रामायण के अलावा कई सीरियल्स में काम किया, लेकिन उन्हें रामायण में राम के किरदार से सबसे ज्यादा पॉपुलेरिटी मिली। राम बनकर अरुण गोविल घर-घर मशहूर हो गए। पिछले साल लॉकडाउन के दौरान ‘रामायण’ सीरियल का पुर्नप्रसारण हुआ था, जिसके बाद से आज की यंग जेनरेशन में भी उनकी लोकप्रियता का इजाफा हो गया।

 


 
 

Content Writer: suman prajapati

Arun GoviltargetedMamata banerjeejoiningBJPpartyTelevision NewsTelevision News and GossipTelevision Box Office Masala NewsTelevision Celebrity NewsEntertainment

loading...