main page

आर्यन खान की रिहाई के लिए समीर वानखेडे़ का 25 करोड़ का सौदा! आरोपों पर पत्नी बोलीं-'मिल रही हैं हमें लटकाने, जलाकर मार देने की धमकियां'

Updated 27 October, 2021 10:43:26 AM

बीते कई दिनों से  मुंबई का ड्रग्स क्रूज केस की खबरों पर अलग इम्पोर्टेंस बनी हुई है। एक तरफ इस मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ऑर्थर जेल में बंद हैं। वहीं दूसरी तरफ एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े मीडिया रिपोर्ट्स में एक पॉपुलर चेहरा बन गए। बीते कुछ घटनाओं को देखें तो बॉलीवुड में ड्रग्स के कनेक्शन को लेकर जितनी भी कार्यवाहियां हुईं हैं उन्हें समीर वानखेड़े ही लीड कर रहे हैं। लेकिन अब आर्यन की गिरफ्तारी केस में खुद समीर वानखेड़े भी सवालों के घेरे में आ गए हैं। अब केसी गोसावी के बॉडीगा

मुंबई: बीते कई दिनों से  मुंबई का ड्रग्स क्रूज केस की खबरों पर अलग इम्पोर्टेंस बनी हुई है। एक तरफ इस मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ऑर्थर जेल में बंद हैं। वहीं दूसरी तरफ एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े मीडिया रिपोर्ट्स में एक पॉपुलर चेहरा बन गए। बीते कुछ घटनाओं को देखें तो बॉलीवुड में ड्रग्स के कनेक्शन को लेकर जितनी भी कार्यवाहियां हुईं हैं उन्हें समीर वानखेड़े ही लीड कर रहे हैं। लेकिन अब आर्यन की गिरफ्तारी केस में खुद समीर वानखेड़े भी सवालों के घेरे में आ गए हैं। अब केसी गोसावी के बॉडीगार्ड रहे प्रभाकर सैल ने आर्यन खान के केस में एक बड़ा खुलासा कियाहै।

Bollywood Tadka

उन्होंने कहा है कि एनसीबी के एक अधिकारी और फरार गवाह केपी गोसावी सहित कुछ अन्य लोगों ने आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपए की मांग की थी  जिसमें से 8 करोड़ रुपये समीर वानखेड़े को जाने थे। ऐसा गोसावी ने समीर वानखेड़े के कहने पर किया है।  प्रभाकर सैल वहीं हैं जिसे एनसीबी आर्यन केस में गवाह के रूप में पेश कर रही थीं। हालांकि समीर वानखेड़े इन आरोपों को गलत बता रहे हैं।

Bollywood Tadka

वहीं अब इस मामले पर समीर वानखेड़े की एक्ट्रेस पत्नी क्रांति रेडकर का भी बयान सामने आया है। समीर वानखेडे़ पर राजनीतिक हमलों के बीच उनकी पत्नी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। यहां उन्होंने अपने पति पर लगे आरोपों के जवाब दिए। क्रांति ने कहा-'समीर वानखेड़े इन सब विवादों से बाहर आ जाएंगे क्योंकि सच की ही जीत होती है। जो आरोप लगे हैं वे साबित नहीं हो पाएंगे।' 

Bollywood Tadka

परिवार को मिली धमकियों का जिक्र करते हुए क्रांति ने कहा-'हमें बहुत तकलीफ होती है। दूसरे राज्यों से कोई आता है और हमें धमकाता है। हमें हमारे राज्य में सुरक्षित महसूस होना चाहिए। समीर वानखेड़े विरोधी लोग हमें बहुत तकलीफ देते हैं। हमें लटकाया जाएगा, हमें जला देंगे, ऐसी धमकियां मिलती हैं। हमें जान का खतरा है। हमें सुरक्षा मिली है, उसके हम शुक्रगुजार हैं। मुझे मेरे बच्चे, मेरे परिवार को धमकाया जा रहा है। कोई हमें देखता भी है तो हमें लगता है कि ऐसा क्यों हो रहा है। फेक अकाउंट्स से हमें ट्रोल किया जाता है।' 

Bollywood Tadka

मराठी एक्ट्रेस से जब नवाब मलिक और राजनीतिक हमलों के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा-'समीर वानखेड़े के खिलाफ लोग काम कर रहे हैं। मुझे ऐसा लगता है कि समीर जी कि जो काम करने की शैली है उससे काफी परेशानी हो रही है। उन्हें (आरोप लगाने वालों को) लगता है कि समीर जी की वजह से उन्हें परेशानी न हो और उनका काम चलता रहे।'

 

Bollywood Tadka

अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा-'मुझे ऐसा लगता है कि कौन-कौन उनके पीछे हैं, ये बताने के लिए मैं बहुत छोटी हूं। लेकिन समीर इतने कोऑपरेटिव हैं कि जीत सच्चाई की ही होगी। जब एक रिपोर्टर ने पूछा कि समीर वानखेड़े पर आरोप लग रहे हैं कि वे भाजपा की कठपुतली हैं। इस पर उन्होंने कहा-'मुझे लगता है कि समीर जी ने जिन कलाकारों को रेड किया है, उनमें दो से तीन फीसदी ही कलाकार हैं बाकी सब ड्रग्स पेडलर्स हैं। उन पर किसी तरह के राजनीतिक आरोप कभी साबित नहीं होंगे।'

Bollywood Tadka

आर्यन खान की जमानत अर्जी पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। 26 अक्टूबर को इस मामले में सुनवाई हुई। अब देखना है कि आर्यन खान को राहत मिलती है या नहीं। 
 

Content Writer: Smita Sharma

aryan khandrug casesameer wankhedewifekranti wankhedepress conferenceBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...