14 नवंबर को पूरे देश भर में दिवाली की खूब धूम देखने को मिली। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में स्टार्स ने अपने-अपने अंदाज में यह त्योहार सेलिब्रेट किया। इस खास दिन पर सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में ‘मुहूर्त ट्रेंडिंग’ सेरेमनी में शामिल हुईं और लक्ष्मी पूजा करती नजर आईं। इस दौरान एक्ट्रेस का बेहद गॉर्जियस लुक देखने को मिला।
15 Nov, 2020 10:06 AMबॉलीवुड तड़का टीम. 14 नवंबर को पूरे देश भर में दिवाली की खूब धूम देखने को मिली। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में स्टार्स ने अपने-अपने अंदाज में यह त्योहार सेलिब्रेट किया। इस खास दिन पर सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में ‘मुहूर्त ट्रेंडिंग’ सेरेमनी में शामिल हुईं और लक्ष्मी पूजा करती नजर आईं। इस दौरान एक्ट्रेस का बेहद गॉर्जियस लुक देखने को मिला।

लुक की बात करें तो इस दौरान ऑफ व्हाइट एथनिक लुक में नजर आईं। प्रिंटेड कुर्ता के साथ मैचिंग शरारा एक्ट्रेस पर बेहद जच रहा है, जिसे उन्हें मैचिंग दुपट्टे के साथ स्टाइल किया हुआ है।

ओपन हेयर्स और न्यूड मेकअप उनके लुक को चार-चांद लगा रहे हैं। कम्पलीट लुक में एक्ट्रेस अपने फैंस को इम्प्रेस करने में कामयाब हो रही हैं।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में एक्ट्रे पूरी श्रद्धा के साथ लक्ष्मी पूजा करती दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस की इन फोटोज को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

वर्कफ्रंट पर, अथिया ने साल 2015 में फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद एक्ट्रेस मुबारका, मोतीचूर चकनाचूर और नवाबजादे जैसी फिल्मों में नजर आईं।
