main page

पठान की सफलता के बाद ऑथर पाउलो कोएल्हो ने शाहरुख खान को बताया ‘GREAT ACTOR’

Updated 03 February, 2023 10:27:26 AM

लेखक पाउलो कोएल्हो ने शाहरुख खान की लेटेस्ट फिल्म पठान की जबरदस्त सफलता के बाद उन्हें विशेष धन्यवाद दिया।

मुंबई। शाहरुख खान की ‘पठान’ की हर ओर चर्चा हो रही है। एक्टर फैंस से खूब प्यार और तारीफ बटोर रहे हैं। इसी के चलते ऑथर पाउलो कोएल्हो ने लेटेस्ट फिल्म ‘पठान’ की जबरदस्त सफलता के बाद शाहरुख खान की कारीफ की है। उन्होने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा “King. Legend, Friend, But above all GREAT ACTOR (for those who don’t know him in the West, I strongly suggest “My name is Khan- and I am not a terrorist)” ब्राजील के नोवलिस्ट ने एक्टर द्वारा मुंबई में अपने घर मन्नत के बाहर इकट्ठा हुए अपने फैंस को धन्यवाद करते हुए का वीडियो भी शेयर किया। 

शाहरुख ने पाउलो के ट्वीट का रिप्लाई दिया और लिखा, " You are always too kind my friend. Let us meet up sooner than soon!! Bless you।" 

Sub Editor: Diksha Raghuwanshi

PathanauthorPaulo CoelhoShahrukh KhanGreat Actor

loading...